ताजमहल को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 05-03-2021
ताजमहल को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी
ताजमहल को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी

 

फैजान खान / आगरा

दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी विमल को आगरा पुलिस ने फिरोजाबाद से अरेस्ट कर लिया. उसके साथ उसके मामा के लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. बता दें कि गुरुवार की सुबह विमल ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस के डायल-112पर कॉल करके पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया था.

उसने कहा था कि विस्फोटक रखा है, जो कभी भी फट सकता है. इसके बाद से आगरा पुलिस और प्रशासन के साथ सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने ताजमहल को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाश की, लेकिन बम नहीं मिला.

मूलरूप से कासगंज जिले के थाना पटियाली के गांव खलोरा निवासी विमल कुमार पुत्र बोहरन सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद के नारखी के गांव मदनपुर ओखरा में अपने ननिहाल में रह रहा था. यहां उसने यूपी पुलिस के डायल-112पर कॉल करके ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी भरे कॉल के मिलने के बाद आगरा पुलिस खुद तो सक्रिय हुई उसने इस नंबर को आसपास के जिलों की पुलिस को दे दिया. बाद में आरोपी विमल की लोकेशन फिरोजाबाद जिले में मिली.

इस पर आगरा से तीन टीम फिरोजाबाद के लिए रवाना हुई. लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने मदनपुर ओखरा में दबिश देकर विमल कुमार और उसके मामा के बेटे राकेश पुत्र राजेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर आगरा आ गई.

 खो चुका है मानसिक स्थिति

विमल के भाई राजीव सेना में सिपाही के पद पर तैनात है. उसने बताया कि हमारी मां सुशीला की मौत के बाद पिता ने सर्वेश देवी नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली. 2015में पिता बोहरन सिंह की भी मौत हो गई. एक भाई संजीव का हाथ इंजन में आने के बाद उसकी मौत हो गई तो दूसरे भाई की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई.

तब से विमल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. उसका आगरा के मदिया कटरा स्थित डॉ रविंद्र सिंह चैहान के यहां पर इलाज चल रहा है.

बीबीए  कर चुका है विमल

विमल के भाई राजीव ने बताया कि विमल बीबीए पास है. पढ़ाई में बहुत होशियार है. नौकरी न लगने और पारिवारिक परिस्थितियों के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बीबीए करने के बाद भी उसने एक कैंटीन में नौकरी की. जहां बर्तत तक साफ करता था.

पहले भी दे चुका है धमकी

विमल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि डेढ़ दशक पहले रद सेना भर्ती से इतना निराश हुआ कि वो अब गुस्से में रहने लगा है. युवक प्रयागराज और लखनऊ  छावनी को उड़ाने की धमकी भी दे चुका है.

दर्ज किया मुकदमा

आरोपी विमल के खिलाफ आगरा के थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया गया है. एएसआई देवव्रत ने मुकदमा लिखवाया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि जब धमकी दी गई तब वह वायरलेस ये धमकी वायरलेस पर सुनी गई. विमल पर राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धमकी का स्थान छिपाने, लोक सेवकों को फर्जी सूचना देने और ऐसी सूचना देने जिससे विभिन्न वर्गों के लोगों में घृणा या वैमन्स्यता पैदा हो जाए की धाराओं को लगाया गया है.