विश्व परिवार दिवसः ये फिल्मी खानदान करते हैं दिलों पर राज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-05-2022
फिल्मों के खानदान
फिल्मों के खानदान

 

आवाज- द वॉ़यस/ नई दिल्ली

परिवार की अहमियत जितनी समाज और राजनीत में है, उतनी ही बॉलीवुड में भी. बॉलीवुड में ऐसे कई परिवार हैं जो सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. इन खानदानों में कुछ ऐसे हैं जिनकी हर पीढ़ी में कोई न कोई सफल कलाकार रहा, जबकि कई ऐसे हैं जिनके सदस्य अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहे हैं. आइए, जानते हैं ऐसे ही परिवारों को.

कपूर खानदान

बेशक बॉलीवुड का सबसे मशहूर परिवार कपूर खानदान ही है. इस परिवार को बंबइया फिल्मी उद्योग का सबसे पुराना परिवार माना जाता है. अपने सपनों को पूरा करने पृथ्वीराज कपूर ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद उनके बेटों राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने बॉलीवुड पर राज किया.

फिर राज कपूर के तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने फिल्मों को ही अपना करियर बनाया. रणधीर कपूर ने अभिनेत्री बबीता से शादी की. बबीता और रणधीर कपूर की दोनों बेटियां करीना और करिश्मा भी बॉलीवुड पर छाई हुई हैं. करीना ने सैफ अली खान से शादी की है. शशि कपूर के बेटे करण कपूर ने लोहा फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की पर चल नहीं पाए. ऋषि कपूर के बेटे रणवीर कपूर तो जवां दिलों की धड़कन हैं ही, उनकी हाल में ही आलिया भट्ट के साथ शादी हुई है.

बच्चन परिवार
अब बच्चन परिवार को कौन नहीं जानता. अमिताभ बच्चन कहने के बाद उनके बारे में कुछ भी लिखना बेकार है. उनकी पत्नी जया बच्चन मानी हुई अभिनेत्री और राजनैतिक नेता है. बेटे अभिषेक बच्चन ओटीटी के सुपरस्टार अभिनेता बन चुके हैं और विश्व सुंदरी ऐश्वर्य बच्चन बहू और शानदार अदाकारा हैं.

दूसरा वाला कपूर खानदान

पृथ्वीराज कपूर के परिवार के अलावा एक और कपूर परिवार बॉलीवुड पर राज करती है. बॉलीवुड प्रोड्यूसर सुरिंद्रर कपूर के तीनों बेटे बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं. बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर तीनों ही काफी मशहूर हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने हाल ही में डेब्यू किया है. वहीं अनिल कपूर की दोनों बेटियां बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं, सोनम कपूर जहां एक्ट्रेस हैं वहीं दूसरी बेटी रिया कपूर प्रोड्यूसर है. बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना का बेटा अर्जुन कपूर है. अर्जुन कपूर कई फिल्में कर चुके हैं.

खान परिवार

लेखक सलीम खान और सलमा खान के बेटे सलमान, अरबाज और सोहेल खान हैं. सलीम खान ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेलन से दूसरी शादी की. वहीं अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, उनका तलाक हो चुका है. वहीं सलीम खान की बेटी अलविरा खान ने एक्टर अतुल अग्निहोत्री से शादी की है. सलमान खान अभी तक अविवाहित हैं और उनके शादी करने की संभावना नगण्य है. सोहेल खान ने कुछ दिन पहले ही सीमा खान को तलाक दे दिया है.

 

अख्तर-आजमी खानदान

अख्तर और आजमी खानदान भी बॉलीवुड में लंबे समय से अपनी जड़ें जमाए हुआ है. गीतकार जावेद अख्तर ने पहले पटकथा लेखिका हनी ईरानी से शादी की थी. इन दोनों के दो बच्चे हुए- जोया अख्तर और फरहान अख्तर, जो बॉलीवुड की दुनिया में जाने-माने नाम हैं. जोया निर्देशक हैं तो फरहान निर्देशक-एक्टर-गायक-गीतकार. जावेद अख्तर के पिता जांनिसार अख्तर अपने समय के माने हुए शायर रहे हैं. हनी ईरानी की बहन डेजी ईरानी भी एक्ट्रेस हैं.

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान, हनी ईरानी और डेजी ईरानी के भांजा-भांजी हैं. जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी शबाना आजमी मशहूर एक्ट्रेस हैं. तब्बू रिश्ते में शबानी की भांजी लगती हैं.