क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से लड़ेंगे चुनाव ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 03-01-2022
क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से लड़ेंगे चुनाव ?
क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से लड़ेंगे चुनाव ?

 

आवाज द वाॅयस /लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि वह अगला विधानसभा चुनाव  लड़ेंगे. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे. इस बीच भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मथुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है.

मथुरा निवासी हरनाथ सिंह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा, ‘मुख्यमंत्री ने खुद ऐलान किया है कि पार्टी जहां चाहेगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे. इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मथुरा क्षेत्र के लोगों की विशेष इच्छा है कि योगी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें.

भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने दावा किया कि उन्हें श्री कृष्ण ने पत्र लिखने के लिए राजी किया है. साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हम आपसे दिल से अनुरोध करते हैं कि ब्रज क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी पर विचार करें.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने हाल में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में स्पष्ट किया कि ‘‘मेरे चुनाव लड़ने में कोई बाधा नहीं है, लेकिन पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि मैं चुनाव कहां से लड़ूंगा.‘‘ जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या वह अयोध्या से या मथुरा या गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी जहां कहेगी, मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा.‘‘