पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा, कोरोना से हमें रणनीतियों में निरंतर परिवर्तन की सीख मिली है

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 20-05-2021
पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा, कोरोना से हमें रणनीतियों में निरंतर परिवर्तन की सीख मिली है
पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा, कोरोना से हमें रणनीतियों में निरंतर परिवर्तन की सीख मिली है

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महामारियों और वर्तमान कोविड-19 महामारी ने हमें सिखाया कि रणनीतियों में निरंतर परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि क्षेत्र के अधिकारियों के अनुभवों से देश में कोविड-19 महामारी से निपटा जा सकता है. इसके लिए प्रभावी और व्यावहारिक नीतियां बनानी होंगी.
 
जमीनी स्तर पर कोरोना से संघर्ष कर रहे 10 राज्यों के जिलाधिकारियों (डीएम) और क्षेत्र के अधिकारियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, देश को कोरोनो वायरस द्वारा उत्पन्न नई चुनौतियों के बीच नई रणनीतियों और समाधानों की आवश्यकता है.
 
उन्होंने जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कोरोना वायरस को लेकर आपके काम के बीच नई चुनौतियों को लेकर नई रणनीतियों और समाधानों की  भी आवश्यकता है. ऐसे में स्थानीय अनुभवों का उपयोग करना महत्वपूर्ण हो जाता है. हमें एक देश के रूप में मिलकर काम करना होगा. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्र में आपके काम, अनुभव और आपके व्यवहारिक ज्ञान प्रभावी नीतियां बनाने में मददगार और हितकारी साबित होंगे. इससे  टीकाकरण अभियान को भी आगे बढ़ाने में भी हर स्तर पर सहयोग मिलेगा.
 
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली महामारियों और वर्तमान कोविड-19 महामारी ने हमें सिखाया कि रणनीतियों में निरंतर परिवर्तन और नवाचार बहुत महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने वैक्सीन की बर्बादी को लेकर मिल रही सूचनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘‘एक भी टीके की बर्बादी का मतलब एक जीवन को आवश्यक सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है. इसलिए वैक्सीन की बर्बादी को रोकना महत्वपूर्ण है.
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन बचाने के साथ सरकार की प्राथमिकता में नागरिकों के जीवन को आसान बनाना भी शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों के लिए मुफ्त राशन, अन्य आवश्यक आपूर्ति, कालाबाजारी पर प्रतिबंध, ये सभी लड़ाई को जीतने और आगे बढ़ने के लिए आवश्यक हैं.‘‘
 
पीएम मोदी ने कहा कि देश में सक्रिय कोरोना मामले कम होने लगे हैं, लेकिन डेढ़ साल के अनुभवों ने हमें सिखाया है कि जब तक संक्रमण छोटे पैमाने पर मौजूद है, तब तक चुनौती बनी रहेगी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नए कोविड ​​​​-19 मामले और 3,874 मौतें दर्ज की हैं. पिछले 24 घंटों में 3,69,077 मरीज डिस्चार्ज भी हुए.