तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने क्यों कहा- सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से मस्जिद को खतरा नहीं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-10-2021
तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली
तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली

 

आवाज द वाॅयस/ हैदराबाद
 
तेलंगाना राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने स्पष्ट किया कि गद्दीयानारम फल बाजार में बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से मस्जिद को कोई खतरा नहीं है. मस्जिद की सुरक्षा सुनिश्चित है.उन्होंने कहा कि गद्दीयानारम में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण से मस्जिद का अस्तित्व प्रभावित नहीं होगा.
 
गृहमंत्री ने कहा कि मस्जिद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण के प्रस्तावित स्थल से काफी दूर स्थित है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मस्जिदों के मुद्दे पर लोगों के कुछ समूह अनावश्यक रूप से जनता को गुमराह कर रहे हैं.
 
महमूद अली ने याद दिलाया कि फल मंडी परिसर स्थित मस्जिद में दिन में पांच बार नमाज अदा की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने के बाद भी मस्जिद अपने स्थान पर रहेगी. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मस्जिद के अस्तित्व के बारे में कोई संदेह और संदेह नहीं होना चाहिए.