छात्रों ने पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्यू सर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 04-06-2021
छात्रों ने पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्यू सर
छात्रों ने पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्यू सर

 

आवाज द वाॅयस नई दिल्ली 

देश के कई बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर बेहद खुश हैं. कई घंटे गुजर जाने के बावजूद उन्हंे विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनकी प्रधानमंत्री से सीधी बातचीत हुई है. दरअसल, शिक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को पीएम मोदी और बच्चों के लिए विशेष वर्चुअल सत्र आयोजित किया था.
 
उद्देश्य था कि बारहवीं की परीक्षा रदद करने पर परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों की राय जानी जाए. बच्चांे को पहले से पता नहीं था कि पीएम मोदी भी उनसे रू-ब-रू होंगे.  पीएम को सामने देखा तो बेहद उत्साहित हुए.
 
इंदौर की 12वीं कक्षा की छात्रा अरनी साबले ने कहा कि उसके लिए जीवन में प्रधानमंत्री से बातचीत का पहला अवसर था. यह अविस्मरणीय क्षण है. सेबल ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत अलग अनुभव रहा. हमें नहीं पता था कि प्रधानमंत्री बैठक में शामिल होंगे. हमने सोचा था कि हमारी राय का आकलन किया जाएगा.‘‘
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री बैठक में शामिल हुए तो हम हैरान और स्तब्ध थे. यह एक अविस्मरणीय क्षण था. यह फलदायी था. उन्होंने हमें हमारे भविष्य के लिए प्रेरित किया.‘‘हरियाणा के पंचकुला के एक अन्य कक्षा 12 के छात्र हितेश्वर शर्मा, जिन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की, ने कहा, ‘‘पीएम सर ने पूछा कि परीक्षा रद्द होने के बाद मैं कैसा महसूस कर रहा हूं. मैंने उनसे कहा कि शुरू में, मुझे अच्छा नहीं लगा, लेकिन फिर मुझे कुछ भी नहीं लगा. स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.‘‘
 
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक आभासी सत्र में शामिल होने पर छात्रों और उनके माता-पिता के साथ एक आश्चर्यजनक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया.बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री ने छात्रों और उनके अभिभावकों के मुद्दों और चिंताओं को सुना और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कक्षा 12 वीं की परीक्षा रद्द करने के बारे में उनकी राय पूछी.
 
छात्रों और अभिभावकों ने कक्षा 12वीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘12वीं कक्षा के छात्र हमेशा भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं. 1 जून तक आप सभी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे.‘‘
 
मंगलवार को, सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं कोविड की खतरनाक स्थिति को देखते हुए सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रदद करने का ऐलान किया था.सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया.
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है.उन्होंने बाद में एक ट्वीट में कहा, ‘‘बारहवीं कक्षा की परीक्षा पर निर्णय एक व्यापक परामर्श प्रक्रिया के बाद लिया गया था. हमें पूरे देश से कई इनपुट मिले थे.