PM Modi ने सुनक की तरह पांच वर्ष पहले किस भारतीय मूल के व्यक्ति को राष्ट्राध्यक्ष बनने पर दी थी बधाई ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
पीएम मोदी ने ऋषि सुनक की तरह पांच वर्ष पहले किस भारतीय मूल के व्यक्ति को देश का राष्ट्राध्यक्ष बनने पर बधाई दी थी ?
पीएम मोदी ने ऋषि सुनक की तरह पांच वर्ष पहले किस भारतीय मूल के व्यक्ति को देश का राष्ट्राध्यक्ष बनने पर बधाई दी थी ?

 

मलिक असगर हाशमी/ नई दिल्ली

क्या आपको पता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार एक दिन पहले भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी. ठीक इसी तरह तकरीबन पांच वर्ष पहले 2017 के सितंबर के दूसरे सप्ताह में भारतीय मूल के एक अन्य व्यक्ति को देश का राष्ट्रपति बनने पर मुबाकबाद दी थी. उक्त नेता का नाम है हलीमा याकूब और देश सिंगापुर.

जानकार हैरानी होेगी कि सिर्फ ऋषि सुनक ही नहीं अभी सात देशों में भारतीय मूल के लोगों का राज है. इस कड़ी में ऋषि सुनक ताजा उदाहरण हैं, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय बेहद उत्साहित हैं. 
 
leaders
 
एक समय था जब भारत पर ब्रिटेन का शासन था. अब एक भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन पर राज कर रहा है. यही नहीं अपनी प्रतिभा के बूते भारतीय मूल के लोग पूरी दुनिया में ऊंचे पदों पर काबिज हैं. 
 
आइए, जानते हैं कि ऋषि सनक की तरह और कितने ऐसे देश हैं जिन पर भारतीयों का शासन है.
 
kamla
 
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस

कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला, अश्वेत और भारतीय-अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. वह भारतीय मूल की हैं और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर बैठी हैं. हैरिस का जन्म डोनाल्ड हैरिस से हुआ था, जो जमैका से थे और उनकी मां श्यामला गोपालन चेन्नई की थीं.
 
costa
 
पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा

एंटोनियो कोस्टा भारतीय मूल के हैं. उनके पिता ऑरलैंडो कोस्टा कवि थे. उनके दादा लुई अफोंसो गोवा में रहते थे. ऑरलैंडो एक लेखक थे, जिनकी रचनाओं में गोवा की मजबूत जड़ें दिखाई देती हैं.इसमें रवींद्रनाथ टैगोर पर निबंध शामिल हैं.
 
surunam
 
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का संबंध भी भारत से है. संतोखी ने संस्कृत में पद की शपथ ली.
 
irfan
 
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली

इरफान अली के पूर्वज भी भारतीय हैं. उनका जन्म वर्ष 1980 में गुयाना परिवार में हुआ था.
 
ramkalwan
 
सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन

सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन के पूर्वज बिहार से थे. पिता मजदूर थे. मां शिक्षिका.
 
halima
 
सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब

सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब का जन्म 23 अगस्त 1954 को सिंगापुर में क्वीन स्ट्रीट पर एक भारतीय पिता और मलय मां के घर में हुआ था. उनके पिता भारत में रहते थे. हलीमा ने इससे पहले सिंगापुर की संसद में अध्यक्ष का पद संभाला था.
 
jagan
 
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ

प्रविंद जगन्नाथ के पूर्वज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म ला कैवर्ने में अहीरों के एक हिंदू परिवार में हुआ था. मॉरीशस की राजनीति में पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ का बड़ा नाम रहा है.