ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे थे तो सरवर अली ने लगवाया ऑक्सीजन प्लांट

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
बहराइच में सरवर अली ने लगवाया ऑक्सीजन प्लांट
बहराइच में सरवर अली ने लगवाया ऑक्सीजन प्लांट

 

काविश अजीज / लखनऊ

कोरोना की सुनामी से त्रस्त उत्तरप्रदेश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है, हर रोज सैकड़ों की तादाद में मरीज ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं. प्रदेश के बहराइच जिले में भी ऑक्सीजन की कमी से मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस की किल्लत को देखते हुए बहराइच के मोहल्ला सलारगंज निवासी सरवर अली और उनके दोस्तों ने मेडिकल कॉलेज में  ऑक्सिजन प्लांट लगवा दिया, जिससे 24 घंटे में 64,800 लीटर ऑक्सीजन मिल सकेगी.

इसके लिए सरवर ने गुड़गांव की एक कंपनी से संपर्क किया और 16 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगवाया. यही नहीं, प्लांट को लगवाने के लिए सरवर ने इंजीनियर से सम्पर्क किया और मेडिकल कॉलेज के एल-1 अस्पताल में प्लांट लगवा दिया.

बीते साल हुए लॉकडाउन के दौरान भी सरवर अली व उनके मित्रों शादाब रजा, तन्नू अग्रवाल, फरहान खान, सादिक खान, सलमान, यासिर, अकबर अली आदि ने करीब 17 हजार जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया था.

पेशे से ठेकेदार सरवर अली ने बताया कि उन्हें लोगों के मरने की सूचनाएं मिल रही थीं. उनसे यह सब नहीं देखा गया. ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए उन्होंने अपने साथियों से भी मदद ली और ऑक्सीजन प्लांट लगवाया. उन्होंने कहा कि सरकारी चाहे, तो आवश्यक नगरों में ऐसे प्लांट लगवा सकती है.

उन्होंने बताया कि सोमवार रात 9 बजे से मरीजों को ऑक्सीजन दी जाने लगी है. इस प्लांट से शहर में ऑक्सीजन की कुल मांग की जरूरत तो पूरी नहीं हो पाएगी, लेकिन प्लांट से लगभग 25 बेड के मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी.