क्या है टूलकिट का रहस्य? भाजपा और कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-05-2021
राहुल गांधी - संबित पात्रा
राहुल गांधी - संबित पात्रा

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

जरा जलियांवाला बाग याद कीजिए. डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल जैसे ज्यादातर हिंदू और मुसलमान इस देश को अपनी मातृभूमि मानकर विघटनकारी शक्तियों के खिलाफ मोर्चा जमाते रहे हैं. किंतु सत्तालोलुपों ने हमेशा किचलू और सत्यपाल में फूट डालने की कोशिश की है. अब कोरोना के नाम पर एक टूलकिट सामने आई है, जिसमें एक बार फिर किचलू ओर सत्यपाल के मानसपुत्रों का लड़ाने की कोशिश की गई है. इस टूल किट में कुंभ और ईद के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की गई है.

कोरोना की पृष्ठभूमि में लिखी गई इस विघटनकारी पटकथा का खुलासा भाजपा ने किया है.

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह टूलकिट ट्विटर पर शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि यह टूलकिट कांग्रेस की है.

 

कांग्रेस ने कहा है कि इस टूलकिट से उसका कोई लेना-देना नहीं है. वह भाजपा के मनगढ़ंत आरोप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी.

बहरहाल, इस टूलकिट के बहाने इस देश के हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को आघात पहुंचाने को प्रयास किया गया है.

टूलकिट में कहा गया है कि कुंभ को सुपर स्प्रेडर बताना है. साथ ही भारत में ईद के बारे में भी कुछ हिदायतें दी गई हैं. कहा गया है कि पार्टी और अपने बुद्धिजीवियों द्वारा इन बातों का प्रचार करवाना है. इस तरह टूलकिट से फिर एक बार हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को धार पर लिया गया है.

भाजपा ने जो कहा

संबित पात्रा ने कहा कि देश संकट से गुजर रहा है और टूलकिट से प्रधानमंत्री मोदी को को बदनाम करने की साजिश चल रही है. कांग्रेस की सोच सिर्फ इतनी है कि इससे कैसे फायदा उठाया जाए, कैसे विदेशी पत्रिकाओं में पीएम मोदी की छवि को धूमिल किया जाए, इसलिए वे शवों और दाह संस्कारों की फोटो को मैग्नीफाई (बढ़ाकर) दिखा रहे हैं. उन्होंने यह सब करने के लिए अपनी टूल किट में लिखा है.

यह इंडियन स्ट्रेन नहीं

पात्रा ने कहा कि भारत में मिले स्ट्रेन को इंडियन स्ट्रेन या मोदी स्ट्रेन बोलना बहुत दुखद है. डब्ल्यूएचओ ने भी मना कर दिया है कि इसे इंडियन स्ट्रेन नहीं कहना है, बल्कि इसे इसके वैज्ञानिक नाम से संबोधित करना है. कांग्रेस कुंभ मेले को बदनाम कर रही है, लेकिन ईद के लिए कुछ नहीं कह रही है. यह कांग्रेस की गिद्ध-राजनीति है.

टूलकिट और राहुल गांधी

संबित पात्रा ने दावा किया कि राहुल गांधी जो हर सुबह ट्वीट करते हैं, वो भी इसी टूलकिट का हिस्सा है, जिसके जरिए सरकार को बदनाम किया जा रहा है. इसमें जानबूझकर कुंभ को लेकर कमेंट किया गया है, जबकि ईद पर चुप्पी साधी गई है.

कोरोना को लेकर दुष्प्रचार

टूलकिट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की आत्मा कहां है? लोगों की मदद करने के स्थान पर यह अपने समर्थकों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लिए भारतीय स्ट्रेन और मोदी स्ट्रेन के नाम का इस्तेमाल कर देश को बदनाम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

उन्होंने कहा कि अपने रिकॉर्ड के अनुसार कांग्रेस पार्टी अपने समर्थकों को धार्मिक आधार पर विभाजनकारी रुख अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और महामारी के दौरान सांप्रदायिक वैमनस्य भी पैदा कर रही है. यह वाकई चौंकाने वाली बात है.

कांग्रेस ने जो कहा

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने कहा कि भाजपा कोविड के मिस-मैनेजमेंट को लेकर टूलकिट का फर्जी प्रोपगेंडा चला रही है और आरोप कांग्रेस पर लगा रही है. हम भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं. जब देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, तब ये लोगों की मदद करने के बजाय इस तरह झूठ फैला रहे हैं.

 

कांग्रेसी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा की ट्रोल आर्मी इस तरह का प्रोपगेंडा फैला रही है. जब देश और सरकार को महामारी से लड़ना चाहिए, तब उनकी पार्टी और नेता फर्जी टूलकिट फैलाने में लगे हुए हैं. 

 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम भाजपा अध्यक्ष, जेपी नड्डा और उनके प्रवक्ताओं पर तो मुकदमा दर्ज करवा ही रहे हैं. पर जान लें कि इन कुकृत्यों से सच नहीं छुपते.

अति दुखद

प्लेग से लाखों मरे. यह इतिहास में पढ़ते थे. अब आंखों से देख रहे हैं. कोरोना ने परिवार, समाज, रिश्ते, अर्थव्यवस्था सब-कुछ तबाह कर दिया है. कुछ कह नहीं सकते कि ऐसा कितने साल बाद होगा कि इस देश में दीवाली पर सब माहौल जगमग हो और ईद पर हर चेहरा खुशियों से खिला दिखे. ऐसे में भी कुछ लोग साजिशों से बाज नहीं आ रहे.