हम ‘शक्तियों’ को भारत-नेपाल संबंध खराब नहीं करने देंगेः राजनाथ सिंह

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-12-2021
हम ‘शक्तियों’ को भारत-नेपाल संबंध खराब नहीं करने देंगेः राजनाथ सिंह
हम ‘शक्तियों’ को भारत-नेपाल संबंध खराब नहीं करने देंगेः राजनाथ सिंह

 

देहरादून. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ‘शक्तियों’ को नेपाल के साथ भारत के संबंधों को खराब नहीं करने देगी.

सिंह ने महीने भर चलने वाले शहीद सम्मान यात्रा के समापन समारोह और देहरादून में ‘सैन्य धाम’ के शिलान्यास समारोह के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ऐसी शक्तियां हैं, जो नेपाल के साथ भारत के संबंधों को खराब करना चाहती हैं. सरकार के प्रतिनिधि के रूप में, मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर हमें अपना सिर झुकाना है, तो हम करेंगे, लेकिन हम अपने पड़ोसी नेपाल के साथ अपने संबंध नहीं टूटने देंगे. ‘शहीद सम्मान यात्रा’ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी एक मिनट का मौन रखा और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी, जिनका आज बेंगलुरु कमांड अस्पताल में निधन हो गया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून में बनने वाले सैनिक धाम की सैन्य सम्मान यात्रा और भूमि पूजन कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए.

यहां उन्होंने 204 शहीदों के परिवारों को श्रद्धांजलि दी.

सैन्य धाम के लिए यहां 1734 शहीदों के प्रांगण की मिट्टी लाई गई है.

उन्होंने बताया, ‘63 करोड़ की लागत से बन रहे सैन्य धाम में शहीद जसवंत सिंह और हरभजन सिंह के मंदिर बनाए जाएंगे. सैनिक धाम के मुख्य द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा.’

50बीघा जमीन में बन रहे सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति, म्यूजियम, थिएटर, गन, टैंक प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा.

चमोली जिले के स्वद गांव से 15 नवंबर 2021 को शुरू हुई शहीद सम्मान यात्रा का समापन आज देहरादून के गुनियाल गांव में हुआ.