वीडियो देखेंः पीएम मोदी बोले-भारत की बढ़ती ताकत के कारण हम यूक्रेन से नागरिकों को निकालने में सक्षम हैं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 02-03-2022
वीडियो देखेंः भारत की बढ़ती ताकत के कारण हम यूक्रेन से नागरिकों को निकालने में सक्षम हैंः पीएम मोदी
वीडियो देखेंः भारत की बढ़ती ताकत के कारण हम यूक्रेन से नागरिकों को निकालने में सक्षम हैंः पीएम मोदी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपनी बढ़ती शक्ति के कारण ही युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकाल सकता है.पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. हजारों नागरिकों को भारत वापस लाया गया. इस मिशन को तेज करने के लिए, भारत ने अपने चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देषों में भेजा है. भारतीयों की सुरक्षित आवाजाही के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.‘‘

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुएपीएम मोदी ने कहा, ‘‘भारत की बढ़ती ताकत के कारण ही हम यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्षम हैं, जिसके लिए हम ऑपरेशनल गंगा चला रहे हैं.‘‘

 

विरोधियों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग सशस्त्र बलों की वीरता और ‘मेक इन इंडिया‘ पर सवाल उठाते हैं, वे देश को मजबूत नहीं बना सकते.सोनभद्र जिले में अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा. सात चरणों में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

 

केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा‘ शुरू किया है.सरकार ने भारतीय नागरिकों की निकासी प्रक्रिया में समन्वय और निगरानी के लिए यूक्रेन की सीमा से लगे चार पड़ोसी देशों में ‘विशेष दूत‘ तैनात किए हैं.

बता दें कि मास्को द्वारा यूक्रेन के अलग हो चुके क्षेत्रों डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र संस्थाओं के रूप में मान्यता देने के तीन दिन बाद रूसी सेना ने 24फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया. यूके, यूएस, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों की निंदा की है. मास्को पर प्रतिबंध लगाए हैं. इन देशों ने रूसी सेना से लड़ने के लिए यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का भी वादा किया है.

यूएस, कनाडा और यूरोपीय सहयोगी प्रमुख रूसी बैंकों को इंटरबैंक मैसेजिंग सिस्टम, स्विफ्ट से हटाने के लिए सहमत हुए हैं, जिसका अर्थ है कि वे रूस की सीमाओं से परे बैंकों के साथ सुरक्षित रूप से संवाद करने में सक्षम नहीं होंगे. राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ विशेष आर्थिक उपायों पर एक हस्ताक्षर किए हैं.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, यूक्रेन में लड़ाई ने अब तक 500,000 से अधिक लोगों को देश की सीमाओं को लांघने को मजबूर किया है.