वसीम रिजवी अपना दाह संस्कार करना चाहते हैं, दफन नहीं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 15-11-2021
वसीम रिजवी
वसीम रिजवी

 

आवाज द वाॅयस / लखनऊ

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी का विवादों से गहरा नाता है. उन्होंने अब एक वीडियो-रिकॉर्डेड संदेश जारी किया है जिसमें हिंदू रीति-रिवाजों से दाह संस्कार करने और दफन नहीं करने की इच्छा जताई है.

जारी वीडियो में, रिजवी ने उल्लेख किया कि उनका शरीर उनके मित्र, डासना मंदिर के महंत नरसिम्हा नंदा सरस्वती को सौंप दिया जाना चाहिए ताकि वह उनकी चिता को जला सकें.बता दें कि वसीम रिजवी कुरान की 26आयतों को चुनौती देने औरएक नया कुरान लिखने का दावा करने के बाद से अपने पूरे समुदाय का गुस्सा झेल रहे हैं.

 

उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. अलग बात है कि इतने विवादों में रहने के बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.

कुरान की कुछ आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करने के बाद मुस्लिम समूहों की ओर से उन्हें कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि वसीम रिजवी देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.