नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने एक इंटर-स्टेट गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन पर लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से सोना, कैश और कीमती सामान चुराने का आरोप है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले महीने महाराष्ट्र के मिराज रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज एक केस में वॉन्टेड थे।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम ब्रांच) संजीव कुमार यादव ने एक बयान में कहा, "मिराज रेलवे पुलिस ने 26 नवंबर को पुणे में एक ट्रेन से 10 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी होने के बाद FIR दर्ज की थी। जांचकर्ताओं को बाद में पता चला कि पांचों संदिग्ध गोवा के लिए फ्लाइट से गए थे और रविवार को दिल्ली उतरने वाले थे।"
अधिकारी ने आगे कहा कि मिराज रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के बाद, एक टीम को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट भेजा गया। टीम ने एयरपोर्ट पर निगरानी रखी और संदिग्धों के पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। DCP ने कहा, "आरोपियों की पहचान हवा सिंह (65), अमित कुमार (35), कुलदीप (34), अजय (36) और मोनू (32) के तौर पर हुई है, ये सभी हरियाणा के जींद और भिवानी ज़िलों के रहने वाले हैं।"
उनकी तलाशी के दौरान, पुलिस ने 177 ग्राम चांदी के सामान ज़ब्त किए, जिसके बारे में आरोपियों ने माना कि उन्होंने इसे किसी दूसरी घटना में यात्रियों से चुराया था। चार आरोपियों -- सिंह, कुमार, अजय और मोनू -- ने महाराष्ट्र मामले में अपना हाथ होने की बात कबूल की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी की खबर मिराज रेलवे पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस ने कहा कि यह गैंग लंबी दूरी की ट्रेनों के AC कोच में सफर करने वाले यात्रियों, खासकर उन लोगों को टारगेट करने के लिए बदनाम था जिनके पास ज्वेलरी और महंगा सामान होता था। वे अक्सर ट्रेनों और बसों से राज्यों के बीच सफर करते थे, टारगेट की पहचान करते हुए यात्रियों के साथ घुलमिल जाते थे और बैग और सामान से चोरी करते थे।
सभी पांच आरोपी बार-बार अपराध करने वाले हैं और अलग-अलग राज्यों की ट्रेनों से हुई कई चोरियों में शामिल हैं। आगे की जांच चल रही है।