बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-04-2022
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी

 

पटना. बिहार में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव में विभिन्न पार्टियों के 187 उम्मीदवारो के राजनीति भविष्य का फैसला होना है.

इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक, मतदान सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है.

मतदाता अपराह्न् चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिला पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए है.

निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं. विधान परिषद की 24 सीट पर हो रहे इस चुनाव के लिए कुल 187 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं. 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. इस चुनाव का नतीजा 7 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.