ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होना चाहिए मतदान: मायावती

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-12-2025
Voting should be done through ballot paper instead of EVM: Mayawati
Voting should be done through ballot paper instead of EVM: Mayawati

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान की व्यवस्था को पारंपरिक बैलेट पेपर प्रणाली से बदल देना चाहिए।

बसपा नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हमारी पार्टी का यह सुझाव है कि ईवीएम के संबंध में लगातार उठती गड़बड़ियों की शिकायत जो चुनाव के दौरान और उसके बाद व्यक्त की जाती है, उसे दूर करने के लिए और चुनाव प्रक्रिया में सभी का पूर्ण रूप से विश्वास पैदा करने के लिए अब ईवीएम के द्वारा वोट डलवाने की जगह पुनः बैलेट पेपर से ही वोट डलवाने की प्रक्रिया लागू की जाये।’’
 
उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण से इसे तुरंत लागू करना संभव न हो, तो कम से कम वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) सभी पर्चियों की हर बूथ पर गिनती कर ईवीएम के वोट से मिलान किया जाना चाहिए।
 
मायावती ने कहा, ‘‘ऐसा न करने का जो कारण निर्वाचन आयोग द्वारा बताया जाता है कि इसमें काफी समय लग जायेगा जबकि इनका यह तर्क बिलकुल भी उचित नहीं है। क्योंकि अगर सिर्फ कुछ और घन्टे गिनती में लग जाते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिये, जबकि वोट डालने की चुनाव प्रक्रिया महीनों चलती है।’’
 
उन्होंने कहा कि ऐसा करना जरूरी है क्योंकि इससे आम जनता का चुनाव प्रक्रिया पर विश्वास बढ़ेगा और इससे जुड़े अनेक प्रकार के संदेह भी खत्म होंगे, जो देशहित में होगा।