देश हित में वोटिंग जरूरी, सपा का इस बार सफाया होगा : हैदर अली खान

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-02-2022
हैदर अली खान
हैदर अली खान

 

रामपुर. उत्तर प्रदेश के सोमवार को दूसरे चरण के चुनाव जारी हैं. उत्तर प्रदेश की सबसे दिलचस्प सीटों में से एक रामपुर स्वार विधानसभा से बीजेपी गठबंधन के इकलौते उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने कहा इस बार समाजवादी पार्टी का इस बार सफाया होगा. अपना दल एस बीजेपी गठबंधन से हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने सोमवार सुबह अपना वोट डाला. उन्होंने जिला पंचायत में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और सोमवार को कहा देश हित में वोटिंग करना जरूरी है. हमजा मियां ने अखिलेश यादव पर जमकर पलटवार किया.


हमजा मियाँ ने कहा अखिलेश यादव कहते हैं भाजपा सरकार में जुल्म हुआ है इस पर हमजा मियाँ ने कहा जब सपा सरकार में गरीबों के मकान तोड़े जा रहे थे. उस वक्त अखिलेश यादव कहां थे कोई अगर उनके पास यहाँ की शिकायत लेकर जाता था तो वह कहते थे रामपुर उत्तर प्रदेश का हिस्सा नहीं है.

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा की दो सीट बन गई है. जहां पार्टी और दल के बीच नहीं बल्कि दो सियासी राज घरानों के बीच मुकाबला है वो भी दो अलग-अलग सीटों पर.

 

स्वार टांडा सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और नवाब काजिम के बेटे हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में हैं.

 

रामपुर के चुनावी इतिहास की बात करें तो सिर्फ चुनाव 1996में आजम खां को हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव 2019में आजम सांसद बन गए और उनकी जगह उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा रामपुर शहर विधानसभा सीट चुनाव जीत गईं. अभी तो आजम खां पिछले 23माह से जेल में हैं. इस बार उनके बेटे एक बार दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं.

 

रामपुर नवाब स्वार टांडा सीट को जीतने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. भाजपा के शिव बहादुर सक्सेना 1989, 91, 93 और 1996 में लगातार चुनाव जीते. हमजा के दांव की वजह से लड़ाई काफी रोचक है. स्वार टांडा विधानसभा सीट पर मुस्लिम और दलित वोटर्स को बड़ा फैक्टर है. इस विधानसभा सीट में 55 फीसद मुस्लिम और 45 फीसद हिंदू मतदाता हैं. ये सभी पार्टियां उन्हें गोलबंद कर रही हैं.