विधानसभा चुनावः असम में तीन बजे तक सर्वाधिक 65 एवं तमिलनाडु में सबसे कम 48.1 वोट पड़े

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 06-04-2021
कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू
कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू

 

अपडेट: 03:48 बजे

नई दिल्ली. देश के पांच राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, पश्चिम बंगाल एवं केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. तीन बजे तक पांचों राज्यों में मतदान का प्रतिशत अलग-अलग रहा. दौरान असम में अब तक सर्वाधिक 65प्रतिशत तक वोट पड़े, जबकि सबसे कम 48.1प्रतिशत तमिलनाडु में वोटिंग हुई.

एक आंकड़े के अनुसार, तीन बजे तक बंगाल में 60.85, पुडुचेरी में 59.54एवं केरल में 54.92प्रतिशत वोट डाला गया. वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. पांचों रोज्यों से मतदान में गड़बड़ी की छिटपुट खबरें भी आई हैं.वोटरों से सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग का पालन कराया जा रहा है.

अपडेट: 11:15बजे

 

 

दक्षिण 24परगना (पश्चिम बंगाल). डायमंड हार्बर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दीपक हल्दर ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है.

हल्दर ने बताया, ‘‘टीएमसी के गुंडे बूथ नंबर 180और 143दगिरा बदुलडंगा पर लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं. इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है.‘‘ इस बीच, सत्तारूढ़ टीएमसी ने भाजपा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने कहा, ‘‘बीजेपी के सभी आरोप झूठे हैं. जब कोई पार्टी कमजोर होती है, तो बेबुनियाद बयान देती है. भाजपा गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है. पैसे और बाहरी लोगों का खेल चल रहा है. ‘‘ दक्षिण 24परगना में मतदाता टीएमसी और ममता बनर्जी के साथ हैं. ‘‘

मोल्ला ने कहा, ‘‘मुझे जानकारी मिली थी कि एक पोलिंग बूथ पर आईएसएफ कार्यकर्ता बम फेंक रहे थे. मैंने पुलिस को सूचित किया और चुनाव आयोग से शिकायत की. मैं उस पोलिंग बूथ पर जाऊंगा’’.डायमंड हार्बर में, टीएमसी के पन्नालाल हलदर और सीपीआई (एम) के प्रतीक उर रहमान के बीच मुकाबला है कैनिंग पुरबा में, टीएमसी के विधायक शौकत मोल्ला, भाजपा के कालीपद नस्कर और आईएसएफ के गाजी साहबुद्दीन सिराज के बीच त्रिकोणी मुकाबले की बात कही जा रही है.

पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले दो चरणों का मतदान क्रमशः 27 मार्च और 1 अप्रैल को हुआ था. चैथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को होगा. मतों की गिनती 2 मई को होगी.10 बजे तक बंगाल में 14.62 फीसदी और केरल में 15.33 फीसदी वोटिंग.

__________________________________
नई दिल्ली / तिरुवनंतपुरम / कोलकाता. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से बंगाल के 31, असम के  40 तमिलनाडु के सभी 234, केरल के 140 और पुडुचेरी के 30 विधानसभा सीटों के लिए मदान शुरू हो गया सुबह-सुबह रजनीकांत भी वोट डालने अपने मतदान केंद्र पर पहुुंचे. गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए आज बंगाल के सभी 31 विधानसभा क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है.
 
फिलहाल 5 में से किसी भी प्रदेश से मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. सुबह मतदान केंद्रों पर वोटर खासी संख्या में दिखे.
 
केरल के सभी 140 सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है. यहां वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) , कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. 
 
करेल में कुल 957 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.74 करोड़ मतदाता करेंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई , जो शाम 6 बजे तक चुलेगी. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरुष मतदाता, 1,41,62,025 महिला मतदाता और 290 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
 
मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तैनात किए गए हैं. 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग और वेबकास्टिंग की जा रही है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कन्नूर के धर्मदाम से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी बार है धर्मधाम से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने मेट्रो मैन ई श्रीधरन को को अपना मुख्य चेहरा बनाया है. 
 
उधर, तमिलनाडु में भी मतदान शुरू हो गया है. इतिहास में पहली बार स्टार नेता चुनाव में नहीं हैं. राज्य के 38 जिलों के 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. इस प्रदेश से कुल 3,998 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 88,937 कर दी गई है.
 
तमिलनाडु लोकल एंड आर्म्ड रिजर्व पुलिस के 74,162 कर्मियों, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस लगाए गए हैं. मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, रिटायर्ड पुलिस और पूर्व-सीएपीएफ के  6,350 पुलिस कर्मी और अन्य राज्यों के 12,411 होमगार्ड भी लगाए गए हैं.
 
राज्य ने पिछले तीन दशकों में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के एम करुणानिधि और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की जे जयललिता के बीच भयंकर चुनावी लड़ाई देखी है.
इस बार भी लगभग 130 निर्वाचन क्षेत्रों में आमने-सामने की लड़ाई दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक के बीच है, जो 2011 से सत्ता से बाहर है.
 
भारतीय जनता पार्टी  और पाटली मक्कल काची के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. पीएमके और भाजपा क्रमशः 23 और 20 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं,जबकि अन्नाद्रमुक ने बाकी सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस 25 सीटें पर चुनाव लड़ रही है.