विधानसभा चुनावः दोपहर दो बजे तक पश्चिम बंगाल में 55, असम में पड़े 44 प्रतिशत वोट

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-03-2021
असम, पश्चिम बंगाल में मतदान शुरूः पीएम मोदी की युवा मतदाओं से भरपूर वोटिंग की अपील
असम, पश्चिम बंगाल में मतदान शुरूः पीएम मोदी की युवा मतदाओं से भरपूर वोटिंग की अपील

 

नई दिल्ली. दो प्रदेशों में वोटिंग का सिलसिला चल रहा है. पश्चिम बंगाल में दोपहार दो बजे तक 55 प्रतिशत तक वोट डाले जा चुके थे, जब कि असम से 44 प्रतिशत वोट पड़ने की खबर है.
 
वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. मिदनापुर इलाके में बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला किया गया. इस बारे मंे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई ने आरोप लगाया है. सुबह में एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. वैसे अब तक दोनों प्रदेशों से किसी बड़ी हिंसा की सूचना नहीं है.

_____________________________

कोलकाता. मतदान शुरू होते ही कई जगह से झड़प की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. मिदनापुर मंे एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप है. सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुबह दस बेज तक असम में करीब 15 और पश्चिम बंगाल में 20 प्रतिशत के करीब वोट डाले जा चुके थे. मतदान को लेकर बंगाल से कई जगह से झड़प की खबरें हैं.
 
भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि कोंताई में एक मतदान केंद्र पर लोगों को मतदान से रोका जा रहा है.
_______________________
नई दिल्ली. असम और पश्चिम बंगाल में वोटिंग शुरू हो गई. इससे पहले बांग्लोदश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया.
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘आज, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया. मैं सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे  रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.‘‘ 
उन्होंने कहा, ‘‘असम में चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है. रिकॉर्ड संख्या में वोट करंे़ विशेष कर मैं अपने युवा मित्रों को वोट देने के लिए कहूंगा.‘‘ 
 
पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण में, पुरुलिया और झाड़ग्राम जिलों के 30 विधानसभा सीटों और बांकुरा, पुरबा मेदिनीपुर और पशिम मेदिनीपुर के एक-एक क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण के मतदान में 21 महिलाओं सहित 191 उम्मीदवारों मैदान में हैं.
 
राज्य में इस बार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस-वाम गठबंधन, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
 
असम के 12 जिलों के 47 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. यहां कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं.  ऊपरी असम और उत्तरी असम क्षेत्र के 11 जिलों के 42 सीटें और मध्य असम के नागांव जिले की पांच सीटें इसमें शामिल हैं. इनमें से 24 मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा),  कांग्रेस और असोम गण परिषद (एजीपी) के छह, और अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के एक-एक उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.