हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर हुए कोरोना संक्रमित

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 11-06-2021
वीरभद्र सिंह
वीरभद्र सिंह

 

शिमला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को 60 दिनों से भी कम समय में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसीएच) के प्रिंसिपल रजनीश पठानिया ने कहा, “वीरभद्र सिंह को बुखार था. जांच की गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.”

सिंह का पिछले कुछ समय से शिमला के आईजीएमसीएच में मधुमेह और किडनी संबंधी इलाज चल रहा था.

वीरभद्र सिंह ने 3 मार्च को वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली थी. वह 12 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें शुरू में मोहाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में आईजीएमसीएच में स्थानांतरित कर दिया गया था.