दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन: पुणे के अस्पताल में 18 दिन से भर्ती थे, आज होगा अंतिम संस्कार

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 26-11-2022
दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन: पुणे के अस्पताल में 18 दिन से भर्ती थे, आज होगा अंतिम संस्कार
दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन: पुणे के अस्पताल में 18 दिन से भर्ती थे, आज होगा अंतिम संस्कार

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो पिछले 18 दिनों से स्पिटलाइज थे. उनकी हालत बुधवार से ही नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. इस दौरान उनकी मौत की अफवाह भी उड़ी, जिसका परिवार ने खंडन किया था.
 
शुक्रवार को उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ था, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से शनिवार दोपहर को उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर पुणे के बाल गंधर्व रंगमंदिर में रखा गया है. अंतिम संस्कार आज शाम 6 बजे वैकुंठ श्मशान भूमि में होगा.
 
ऐश्वर्या राय के पिता के रोल में नजर आए थे
विक्रम गोखले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या के पिता के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वो भूल भुलैया', 'दिल से', 'अग्निपथ' दे दना दन', 'हिचकी', 'निकम्मा', 'और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा थे.
 
 
फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते थे
विक्रम गोखले मराठी थिएटर, हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में काफी एक्टिव थे. वो फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे. विक्रम गोखले की दादी कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ट आर्टिस्ट थीं.
 
टेलीविजन शो उड़ान में भी काम किया था
विक्रम गोखले दर्जनों टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। दूरदर्शन पर 1989 से लेकर 1991 के बीच आने वाले फेमस शो 'उड़ान' का वो हिस्सा थे. इसके अलावा वो अकबर बीरबल जैसे शोज का भी हिस्सा रहे.
 
विक्रम गोखले ने अपने बॉलीवुड में अपने सिने करियर की शुरुआत 1971 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना से की थी. फिल्म सेट के अलावा रियल लाइफ में भी दोनों एक्टर अच्छी बाॅन्डिंग शेयर करते थे. जहां विक्रम गोखले के बुरे समय में अमिताभ उनका सहारा बने थे वहीं विक्रम ने भी ये इंटरव्यू में बताया था कि लोगों ने अमिताभ बच्चन की सफलता देखी लेकिन मैंने उनका स्ट्रगल देखा है.