वीर सावरकर जयंती : पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि, अमित शाह ने किया नमन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-05-2022
वीर सावरकर जयंती : पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि, अमित शाह ने किया नमन file photo
वीर सावरकर जयंती : पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि, अमित शाह ने किया नमन file photo

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर कर वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को याद करते हुए उन्हें नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर सावरकर के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए एक वक्तव्य को उन्ही की आवाज में शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, "मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि."

वीडियो में सावरकर को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शस्त्र और शास्त्र दोनों का उपासक बताते हुए कहा कि आमतौर पर लोग उन्हें उनकी बहादुरी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनके संघर्ष के लिए जानते हैं.

इन सबके अलावा वो एक ओजस्वी कवि और समाज सुधारक भी थे जिन्होंने हमेशा सद्भावना और एकता पर बल दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सावरकर के जीवन को उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रीयता के प्रतीक स्वातं˜य वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.

शरीर के कण-कण में देशभक्ति का ज्वार संजो खुद को तिल-तिल जलाकर देश के लिए कैसे जिया जा सकता है सावरकर जी का जीवन उसका उत्कृष्ट उदाहरण है.

उनका त्यागपूर्ण जीवन हमें निरंतर प्रेरणा और शक्ति देता रहेगा." शाह ने अपने अगले ट्वीट में वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "वीर सावरकर जी को एक ही जीवन में मिली दो उम्रकैद व काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी मां भारती को परम वैभव पर ले जाने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाई.

स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता."