राजनीतिक हित के लिए धर्म का इस्तेमाल खतरनाक: इंद्रेश कुमार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
 राजनीतिक हित के लिए धर्म का इस्तेमाल खतरनाक:  इंद्रेश कुमार
राजनीतिक हित के लिए धर्म का इस्तेमाल खतरनाक: इंद्रेश कुमार

 

आवाज द वॉयस / नई दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक सिंह की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार ने दिल्ली के नागालैंड में आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे राजनीतिक या व्यक्तिगत लाभ के लिए जाति और धर्म को इस्तेमाल न करें.

डॉ. इंद्रेश कुमार का यह बयान देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे धर्मांतरण, राजनीतिक दलों की जाति और धर्म की राजनीति के बीच कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इन दिनों सभी राजनीतिक दल 2022में होने वाले 5राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं.

खासकर उत्तर प्रदेश को लेकर सभी दल एकजुट हैं. जहां जाति और धर्म के बिना चुनाव की कल्पना मुश्किल है. वैसे तो देश में चुनाव के दौरान राजनीतिक दल जाति और धर्म की बातें करते हैं. ऐसे ही राजनीतिक दलों से इंद्रेश कुमार ने अपील की है.

उन्होंने कहा कि राजनीति को धर्म से जोड़ने से अशांति बढ़ती है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अन्य धर्मों का सम्मान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि धर्म देश में लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसका उपयोग लोकतंत्र के लिए हानिकारक है.