यूपी पंचायत चुनाव 2021: आज जारी होगी सभी सीटों की फाइनल आरक्षण सूची

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  AVT | Date 03-03-2021
यूपी पंचायत चुनाव 2021: आज जारी होगी सभी सीटों की फाइनल आरक्षण सूची
यूपी पंचायत चुनाव 2021: आज जारी होगी सभी सीटों की फाइनल आरक्षण सूची

 

नई दिल्ली. यूपी पंचायत चुनाव 2021की सभी सीटों के लिए आज फाइनल आरक्षण सूची जारी हो सकी है. उम्मीद थी कि मंगलवार को सूची जारी हो जाएगी, पर नहीं हुई. पंचायत राज विभाग मंगलवार को आरक्षण जारी करने वाला था.शाम तक लोग आरक्षण जारी आने का इंतजार करते रहे. यहां तक कि लोग फोन कर पूछते रहे कि आरक्षण सूची कब जारी होगी, लेकिन विभाग के अधिकारी मंगलवार शाम तक इस पर कुछ बोलने से बचते रहे.

हालांकि जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि बुधवार को आरक्षण जारी कर दिया जाएगा. जिले की 1165ग्राम पंचायत सीटों, 72जिला पंचायत सीटों और बीडीसी सीटों का आरक्षण जानने के लिए पूरे जिले की निगाहें लगी हैं.

एक दिन पहले पंचायत राज विभाग ने संकेत दिया था कि मंगलवार को आरक्षण जारी हो सकता है, लेकिन सम्पूर्ण समाधान दिवस होने के कारण सभी अधिकारी इसमें व्यस्त रहे. शाम तक आरक्षण सूची जारी नहीं हो सका. इस बीच लोग पंचायत राज विभाग के कार्यालय में फोन करते रहे. कुछ तोे विकास भवन भी पहुंच गए .

जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह का कहना है कि बुधवार को आरक्षण जारी हो सकता है. आरक्षण डीएम जारी करेंगे. बताते चलें कि पंचायत चुनाव को लेकर गंवाई राजनीति तेज हो गई है. सभी की निगाहें आरक्षण पर ही टिकी हैं.