उप्रः मोहसिन रजा को मिला इनाम, बने हज कमेटी के अध्यक्ष

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-04-2022
उप्रः मोहसिन रजा को मिला इनाम, बने हज कमेटी के अध्यक्ष
उप्रः मोहसिन रजा को मिला इनाम, बने हज कमेटी के अध्यक्ष

 

लखनऊ. उप्र के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को उत्तर प्रदेश हज कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही रजा को राज्य मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है. राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष के रूप में विधान परिषद के सदस्य मोहसिन रजा के चुनाव को अधिसूचित किया. रजा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया.

इससे पहले यह पद सपा नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान के पास था.

मालूम हो कि रजा इससे पहले योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में अल्पसंख्यक मंत्री थे, लेकिन योगी सरकार के इस कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी.

योगी सरकार के इस कार्यकाल में इस बार मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बनाया गया है.

यूपी सरकार की ओर से जारी बयान में मोहसिन रजा ने कहा कि कमेटी हज यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराएगी.

बता दें कि कैबिनेट में शामिल नहीं होने पर रजा ने कहा था कि बीजेपी रोटेशन का काम करती है. वह एक के बाद एक लोगों को काम सौंपती है.

रजा ने कहा था कि वह संगठन के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. वह कुछ और काम भी करेगा. एक और मुस्लिम चेहरा सामने आया है कि वह और काम करेंगे.

रजा ने यह भी कहा था कि भाजपा पर 24 करोड़ लोगों का भरोसा है. मोदी जी से लेकर देश की सवा सौ करोड़ जनता, हम सभी कार्यकर्ता समर्पण भाव से काम करेंगे. कोविड के दौर में हमारे कार्यकर्ताओं ने घरों से बाहर निकलकर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया. इसका नतीजा चुनाव में देखने को मिला. हमने कोरोना काल में लोगों के जीवन और आजीविका को बचाने का काम किया. इसलिए लोगों ने हमें फिर से अपनी सेवा के लिए चुना.

आपको बता दें कि इस बार योगी सरकार में राज्य मंत्री के तौर पर दानिश आजाद अंसारी बीजेपी के इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं. उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ और हज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली सरकार में यह विभाग मोहसिन रजा के पास था.