यूपी: 150 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह, सरकार देगी 65 हजार रुपये

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
यूपी: 150 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह, सरकार देगी 65 हजार रुपये
यूपी: 150 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह, सरकार देगी 65 हजार रुपये

 

मुकुंद मिश्र/लखनऊ

उत्तर प्रदेश के कामगारों की बेटियों की शादी का एक बड़ा और सामूहिक आयोजन 18मार्च को निर्माण कर्मकार बोर्ड की ओर से किया जायेगा.इस आयोजन में सूबे के 150गरीब मुस्लिम कामगारों की बेटियों का भी निकाह होगा.प्रदेश सरकार इन सभी जोड़ों को शादी और गृहस्थी बंदोबस्त आदि के लिए 65हजार रुपये देगी.साथ ही जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे.

राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें गरीब परिवारों की 3,500बेटियों की शादी कराई जाएगी.लखनऊ परिक्षेत्र के अपर श्रमायुक्त बीके रॉय के मुताबिक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई और बाराबंकी जिलों के गरीब परिवारों को इस वैवाहिक कार्यक्रम के लिए पंजीकृत किया गया है.गरीब कामगारों की बेटियों की शादी के इस कार्यक्रम में 35सौ जोड़ों का लक्ष्य है.सोमवार दोपहर तक 2,786गरीब श्रमिकों ने अपनी बेटियों का रजिस्ट्रेशन कराया है और यह संख्या तय लक्ष्य के पार पहुंचने की उम्मीद है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के तहत निर्माण कर्मकार बोर्ड सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करता है.इसमें गरीब श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए 55 हजार रुपये, दिव्यांग बेटी के लिए 61 हजार रुपये और अंतर जातीय विवाह करने पर 65 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाता है.

लेकिन, इसके लिए श्रमिक का रजिस्ट्रेशन कम से कम सौ दिन पहले होना जरूरी है.इसके बाद ही वह इस अनुदान का हकदार होगा.घरों पर होने वाले इन शादियों के अलावा सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले ऐसे कामगारों की बेटियों की शादी के लिए 65 हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं.अनुदान रकम सीधे बेटी के पिता के बैंक खाते में बोर्ड की ओर से ट्रांसफर की जाती है.18 मार्च को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्य सरकार 2.10 करोड़ रुपये खर्च करेगी.