यूपीः एमएलए अब्बास अंसारी के खिलाफ नई धाराओं में केस दर्ज

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 13-03-2022
अब्बास अंसारी
अब्बास अंसारी

 

मऊ. जेल में बंद पूर्व एमपी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भले ही चुनाव जीत गए हों, लेकिन उनके लिए मुश्किलें अभी शुरू ही हुई हैं. मऊ पुलिस ने अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में उनके खिलाफ आईपीसी के और प्रावधान जोड़े हैं.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मऊ सुशील घाले ने कहा, ‘‘4 मार्च को अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ, जिसमें 153ए (धर्म, नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 186 (स्वेच्छा से बाधा डालना) शामिल है, उसमें धारा 189 और बी120 (आपराधिक साजिश) अन्य प्रावधानों में सूचीबद्ध मामले में कानूनी राय लेने के बाद एक लोक सेवक को अपने सार्वजनिक कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के लिए जोड़ा गया है.

मामले की आगे जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘अब्बास ने 3 मार्च की रात मऊ के पहाड़पुर इलाके में एक जनसभा के मंच से राज्य सरकार के अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाया था और कहा था कि पिछले समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था. अगली सरकार में अधिकारियों को उनके काम का हिसाब-किताब होगा.