यूपीः हिंदुओं के साथ सात मुस्लिम कैदियों ने भी रखा नवरात्र व्रत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
यूपीः हिंदुओं के साथ सात मुस्लिम कैदियों ने भी रखा नवरात्र व्रत
यूपीः हिंदुओं के साथ सात मुस्लिम कैदियों ने भी रखा नवरात्र व्रत

 

राकेश चौरासिया  / नई दिल्ली-फतेहपुर

देश की गंगा-जमुनी तहजीब हमारे खून में सम्मिलित है. तमाम विरोधाभासों के बावजूद आपसी भाईचारे की मिसालें जब-तब सुनने और देखने को मिलती रहती हैं. ऐसा ही एक नजीर उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जेल में देखने को मिली. यहां के हिंदू कैदियों ने तो शारदीय नवरात्र का उपवास रखा ही हुआ है. उनके साथ सात मुस्लिम कैदी भी नवरात्र व्रत की पालना कर रहे हैं .

एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार,  फतेहपुर के जिला कारागार में उत्सवपूर्व नवरात्र मनाया जा रहा है. जेल में लगभग सभी त्योहार मनाए जाते हैं. रमजान के रोजा के वक्त अकीदा पेश  करने के लिए मुस्लिम भाईयों के साथ हिंदू भी रोजा रखते हैं. तो इस बार मुस्लिम कैदी भी नवरात्र पर उपवास कर रहे है. जेल के 1600 बंदियों में 548 हिंदू कैदियों ने और उनके साथ सात मुस्लिम कैदियों ने भी नवरात्र उपवास रखा है. हिंदू-मुस्लिम व्रती मिलकर पूजा करते हैं और व्रत की पारणा करते है. जेल प्रशासन ने भी व्रतियों के लिए प्रतिदिन आधा किलो उबला आलू, दूध, चीनी और केला आदि फलाहार की व्यवस्था की हुई है. 

जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि जेल में सामाजिक सद्भावना और सांप्रदायिक सौहार्द की यह अनूठी मिसाल है. जिस तरह रमजान के महीने में कुछ हिंदू बंदी रोजा रखते हैं उसी तरह से नवदुर्गा व्रत के समय मुस्लिम बंदी भी व्रत रख रहे हैं. सभी बड़े प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं और एक दूसरे को पूजा-पाठ, नमाज-कुरान पाठ में पूरा सहयोग करते हैं.