कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर में अज्ञात लोगों ने की आगजनी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
खुर्शीद के घर में अज्ञात लोगों ने की आगजनी
खुर्शीद के घर में अज्ञात लोगों ने की आगजनी

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-नैनीताल

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित आवास पर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया पर स्वयं यह जानकारी दी है. उनकी एक किताब का देश भर में विरोध हो रहा है. खुर्शीद ने अपनी इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसी आतंकी संगठनों से की थी.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल जिले के प्यूड़ा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लॉक वाले घर पर अज्ञात लोगों द्वारा आगजनी किए जाने की सूचना है. आरोप है कि पत्थरबाजी भी की गई है.

 

सूत्रों के अनुसार अज्ञात लोगों की भीड़ खुर्शीद के घर पर इकट्ठी हुई और नारेबाजी करने लगी. इसके बाद उन्होंने घर में आग लगा दी.

घर के अगले हिस्से में आग लगी है और ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है.

आग लगने के बाद कुछ लोगों ने पानी डालकर उस पर काबू करने का प्रयास किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद की हालिया किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या- नेशनहुड इन अवर टाइम’ को लेकर जयपुर के कोतवाली थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

वकील भरत शर्मा ने खुर्शीद की किताब में उद्धृत बयानों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153, 295के तहत ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के आधार पर शिकायत दर्ज कराई थी.

इससे पहले गुरुवार को, भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने खुर्शीद के खिलाफ उनकी किताब और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में ‘राम भक्तों’ पर उनकी टिप्पणियों को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी.

कदम ने अपनी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने और कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की.

इसके अलावा, दिल्ली के दो वकीलों ने भी खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी किताब में कथित तौर पर हिंदू धर्म को बदनाम करने और आतंकवाद से तुलना करने का आरोप लगाया है.

अयोध्या फैसले पर खुर्शीद की नई किताब पिछले हफ्ते ही जारी की गई थी. जबकि देश के सात राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.