कश्मीर में ब्याही यूक्रेनी दुल्हन ने मोदी से की अपील, युद्ध रुकवाओ

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कश्मीर में ब्याही यूक्रेनी दुल्हन ने मोदी से की अपील, युद्ध रुकवाओ
कश्मीर में ब्याही यूक्रेनी दुल्हन ने मोदी से की अपील, युद्ध रुकवाओ

 

आवाज-द वॉयस / श्रीनगर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज नौवां दिन है. चीजें खतरनाक होती जा रही हैं. रूसी सेना की उन्नति जारी है. यूक्रेन में हर तरफ तबाही है. इस बीच कश्मीर में ब्याही गई यूक्रेन की एक दुल्हन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने देश में चल रहे युद्ध को रुकवाने की अपील की है.

उन्होंने यूक्रेन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने का भी आह्वान किया.

ज्ञात हो कि यूक्रेन की रहने वाली आसिया की शादी कश्मीर के पुलवामा जिले के मंदोरा गांव के रहने वाले बिलाल अहमद से हुई है. बिलाल व्यवसायी हैं. दोनों की मुलाकात 2013 में गोवा में हुई थी. जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इस जोड़े ने 2014 में शादी की और अब उनके दो बच्चे हैं. पहले उनका नाम अलीजा था. इस्लाम कबूल करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर आसिया रख लिया.

आसिया ने कहा कि वह युद्ध की शुरुआत से ही अपने माता-पिता से रोजाना बात कर रही हैं. टीवी पर खबरें देखना और वहां का हाल देखना बहुत दर्दनाक होता है. यूक्रेन में स्थिति विकट है, रूसी सेना ने सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नागरिकों और बच्चों को भी निशाना बनाया है.

वहीं आसिया के पति बिलाल अहमद का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध के बाद से उनकी पत्नी लगातार चिंतित हैं. उन्हें अपने माता-पिता और देशवासियों की चिंता है.

आसिया ने कहा कि यूक्रेन के लोग बहादुरी से लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें मदद की जरूरत है. दुनिया को रूसी आक्रमण का समर्थन नहीं करना चाहिए, क्योंकि आज यूक्रेन को निशाना बनाया जा सकता है, कल किसी और देश को निशाना बनाया जा सकता है.

आसिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध समाप्त करवाने के लिए मनाने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर रूस पर युद्ध खत्म करने का दबाव बनाना चाहिए और यूक्रेन के नागरिकों को राहत की सांस लेने देना चाहिए.