यूक्रेन-रूस युद्धः बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, भारत ने जारी की नई एडवाइजरी

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 01-03-2022
कीव में रूस का हवाई हमला
कीव में रूस का हवाई हमला

 

मंजीत ठाकुर/ मलिक असगर हाशमी/ नई दिल्ली

यूक्रेन में संकट गहरा होने के साथ एक और बुरी खबर आई है. एक भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हो गई है. लेकिन दिवंगत छात्र के नाम की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने नहीं की है. लेकिन इस हादसे के बारे में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया है, “बड़े ही दुख के साथ हमें इस बात की पुष्टि करते हैं कि खारकीव में बमबारी में एक भारतीय छात्र ने आज अपनी जान गंवा दी है. मंत्रालय उसके परिवार के साथ संपर्क में है. हम परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

बागची ने यह जानकारी भी दी है कि विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों के साथ बात की है और संघर्ष के क्षेत्र के खारकीव और अन्य शहरों में अभी भी फंसे हुए भारतीय नागरिकों के त्वरित और सुरक्षित रास्ता दिए जाने की मांग दोहराई है.

बागची ने कहा है कि रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतो ने भी वहां की सरकार तक यह मांग पहुंचाई है.

 

एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को तुरंत कीव छोड़ने की सलाह

उधर, भारत ने अपने नागरिकों को मंगलवार यानी 1 मार्च को यूक्रेन में रह रहे नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजपरी जारी की है. इसमें सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत कीव छोड़ने को कहा है. गौरतलब है कि बड़ी संख्या में रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

कीव में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है. उपलब्ध ट्रेनों या किसी अन्य संसाधन से कीव छोड़ दें.‘‘

यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों में फंसे भारतीय छात्र, जो काफी हद तक रूसी सैन्य हमले से प्रभावित हैं, एक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं. उनके लिए पश्चिमी सीमाओं तक पहुंचने और युद्ध प्रभावित देश से बाहर निकलने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करना मुश्किल है. भारत लौटे छात्रों ने मंगलवार को बातचीत में यह जानकारी दी.

यूक्रेन से निकाले गए कई छात्र मंगलवार सुबह रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से मुंबई पहुंचे.

उधर, भारत ने सोमवार को यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को पश्चिमी यूक्रेन पहुंचने की कोशिश करने को कहा था. लेकिन विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारतीय नागरिक लोग सीधे यूक्रेन की सीमा तक न पहुंचने की कोशिश न करें.

कल यानी सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,"हम भारतीयों को पश्चिमी यूक्रेन जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हम इस बात पर ज़ोर देना चाहते हैं कि लोग सीधे सीमा पर न पहुंचें. अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें सीमा पार करने के लिए लंबे इंतज़ार का सामना करना पड़ेगा".

यूक्रेन की राजधानी कीएव में सप्ताहांत कर्फ़्यू हटने के बाद यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन के पश्चिमी भागों तक पहुँचने के लिए अपने निकटतम रेलवे स्टेशन तक जाने की सलाह दी है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन रेलवे लोगों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है.

-साथ में एजेंसी इनपुट