बिहार चुनाव नतीजों पर उदित राज का तंज, 'SIR जीत की तरफ बढ़ रही है'

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-11-2025
Udit Raj's jibe at Bihar election results: 'SIR is heading towards victory'
Udit Raj's jibe at Bihar election results: 'SIR is heading towards victory'

 

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन स्पष्ट रूप से बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दिया, जिसके बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया पर कटाक्ष किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “SIR जीत की तरफ बढ़ रही है”, जो अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी थी।

यह देश का पहला विधानसभा चुनाव है जो पिछले दो दशकों में विशेष मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे के रुझानों के अनुसार, एनडीए 159 सीटों पर आगे चल रही थी। इसमें बीजेपी 69 सीटों पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। चिराग पासवान की एलजेपी (RV) भी 14 सीटों पर आगे थी और उसका कन्वर्ज़न रेट 53 प्रतिशत दर्ज किया गया।

जेडीयू का कन्वर्ज़न रेट 70 प्रतिशत और बीजेपी का 67 प्रतिशत रहा, जिसने एनडीए की बढ़त को मजबूत आधार दिया। इसके विपरीत महागठबंधन 76 सीटों तक ही सीमित दिखा। तेजस्वी यादव की आरजेडी 51 सीटों पर आगे थी, लेकिन उसका कन्वर्ज़न रेट मात्र 38 प्रतिशत रहा। कांग्रेस 17 सीटों पर जबकि सीपीआई (माले) पांच सीटों पर आगे चल रही थी।

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी दो सीटों पर आगे रही, जबकि एआईएमआईएम एक सीट पर बढ़त बनाए हुए थी। प्रमुख चेहरों में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से पीछे चल रहे थे, जबकि जेडीयू के सुनील कुमार भोरेy सीट से आगे बढ़त में थे।

243 सीटों की गिनती सुबह 8 बजे कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच शुरू हुई। पोस्टल बैलेट पहले गिने गए और उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार कुल 2,616 उम्मीदवार मैदान में थे और कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।