उदयपुर दर्जी हत्याकांड: मुख्य आरोपी के संपर्क में था मोहम्मद, एनआईए ने हिरासत में लिया दर्जी कन्हैयालाल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-08-2022
उदयपुर दर्जी हत्याकांड:  मुख्य आरोपी के संपर्क में था मोहम्मद, एनआईए ने हिरासत में लिया दर्जी कन्हैयालाल
उदयपुर दर्जी हत्याकांड: मुख्य आरोपी के संपर्क में था मोहम्मद, एनआईए ने हिरासत में लिया दर्जी कन्हैयालाल

 

नई दिल्ली. राजस्थान के उदयपुर में हुए चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की टीम ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए शख्स का नाम मुस्लिम मोहम्मद बताया जा रहा है. एनआईए की टीम उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी है. इसी कड़ी में एक और शख्स मुस्लिम मोहम्मद को एनआईए ने अपनी हिरासत में लिया है. जांच एजेंसी एनआईए पिछले 2 दिनों से प्रतापगढ़ जिले के पारसोला इलाके में डेरा डाले हुए थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने मुस्लिम मोहम्मद को तलब किया था. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद की कॉल डिटेल और बयानों में मुस्लिम मोहम्मद का नाम सामने आया था. जांच में ये भी पता चला है कि मुख्य आरोपी गौस और मुस्लिम मोहम्मद दोनों एक दूसरे के संपर्क में पिछले 10 सालों से थे. इस जानकारी के बाद एनआईए की एक टीम दो दिनों से पारसोला इलाके में जांच कर रही थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम मोहम्मद कई कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा पीएफआई और दावत ए इस्लामी समेत कई संगठन के पदाधिकारियों के लगातार संपर्क में था. ये भी पता चला है कि मुस्लिम मोहम्मद सोशल मीडिया के जरिए भी कट्टरपंथी कमेंट किया करता था.

गौरतलब है कि 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कपड़े की सिलाई करने वाले कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की थी. इसी को लेकर मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने कन्हैयालाल की हत्या कर वीडियो बनाकर भी पोस्ट किया था. इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों सहित कुल 8 लोगों को एनआईए ने अब तक गिरफ्तार किया है.