उदयपुर की घटना बर्बर, इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहींः जमात-ए-इस्लामी हिंद

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-06-2022
उदयपुर की घटना बर्बर, इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहींः जमात-ए-इस्लामी हिंद
उदयपुर की घटना बर्बर, इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहींः जमात-ए-इस्लामी हिंद

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

मंगलवार दोपहर को उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक दर्जी कन्हैया लाल का दिनदहाड़े सिर कलम कर दिया गया. इस जघन्य हत्याकांड की जमात-ए-इस्लामी हिंद ने पुरजोर निदंा की है. जमात का कहना है कि उदयपुर की घटना बर्बर है और इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा है कि ‘‘उदयपुर की घटना बर्बर, असभ्य है और इस्लाम में हिंसा के औचित्य के लिए कोई जगह नहीं है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. किसी भी नागरिक को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. कानून का राज होना चाहिए.’’

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने अपने बयान में कहा, ‘‘दोषियों से देश के कानून के अनुसार निपटा जाना चाहिए. किसी भी हाल में शांति भंग नहीं होनी चाहिए. किसी को भी इस घिनौने अपराध का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’’

इस घटना पर पूरे देश के उलेमा, दानिशवर और इस्लामिक स्कॉलर गम और गुस्से का इजहार करते हुए इसकी मजम्मत कर रहे हैं.