ट्विटर तहरीक ए तालिबान इंडिया का अकाउंट बंद करे: भारत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 12-02-2022
ट्विटर तहरीक ए तालिबान इंडिया का अकाउंट बंद करे: भारत
ट्विटर तहरीक ए तालिबान इंडिया का अकाउंट बंद करे: भारत

 

नयी दिल्ली. भारत ने ट्विटर से आग्रह किया है कि वह नवगठित तहरीक-ए -तालिबान इंडिया का अकाउंट बंद कर दे.


तहरीक-ए -तालिबान इंडिया ने ही ट्वीट करके यह कहा है कि ट्विटर को पुलिस का यह आग्रह मिला है कि उसके ट्वीट भारत के कानून के खिलाफ हैं.

तहरीक-ए -तालिबान इंडिया ने ट्वीट करके कहा था, तहरीक-ए -तालिबान इंडिया भारत में अपने नेताओं की बैठक के बाद गुरुवार यानी आज अपनी आधिकारिक गतिविधियां शुरू कर रहा है.

उसने एक और ट्वीट करके कहा कि भारत सरकार के पास तहरीक-ए-तालिबान के साथ युद्ध और शांति के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

उसने आगे कहा है कि तालिबान एक आम नाम है और इसका पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान से कोई लेना-देना नहीं है. भारतीय तालिबान में सिर्फ मुस्लिम विद्वान हैं और इसका गठन सिर्फ भारत और कश्मीर में शांति के लिए किया गया है. अब तक हजारों भारतीय और कश्मीरी मुसलमान इससे जुड़ चुके हैं.