बिहार में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 05-02-2022
बिहार में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार
बिहार में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार

 

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में जांच अभियान के दौरान 935 कछुए बरामद किए गए. इस मामले में पुलिस ने पांच महिला और आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है.

 

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर अंबेडकरनगर कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेन की बोगियों में बैग चेक किये जा रहे थे, इसी दौरान एक बोगी से बैग में भरा कछुआ बरामद किया गया.

 

आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि एक बैग में 42 छोटे-छोटे बैग रखे हुए थे, जिसमें से 935 कछुआ बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने 5 महिला और तीन युवक को भी गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी को वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है.

 

इधर, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरामद कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन सभी कछुओं को भागलपुर स्थित सुंदरवन में रखा जाएगा गंगा नदी में छोड़ा जाएगा.