रूस के प्रशांत अपतटीय क्षेत्र में दो बार बड़े भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-07-2025
Tsunami warning issued after two major earthquakes hit Russia's Pacific offshore
Tsunami warning issued after two major earthquakes hit Russia's Pacific offshore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

मॉस्को, 20 जुलाई (एपी) प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने रविवार को समुद्र में दो बार भूकंप आने के बाद रूस के कामचातका प्रायद्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. 

इनमें से एक भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, बड़े भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर के 144 किलोमीटर पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई में था। शहर की आबादी 1,80,000 है. इससे कुछ मिनट पहले नजदीकी इलाके में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था.
 
जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (जीएफजेड) ने संकेत दिया है कि रविवार तड़के रूस के सुदूर पूर्वी भाग में कामचातका तट के पास 6.5 से ज्यादा तीव्रता के दो भूकंप आए। भूकंप की तीव्रता 6.6 और 6.7 मापी गई तथा दोनों के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई. भूकंप आने के बाद शुरुआती घंटों में अकसर उनकी तीव्रता का माप अलग-अलग होता है. किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है.