संभल कर करें सफरः किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-10-2021
 किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज
किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
 
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज ‘रेल रोको‘ आंदोलन शुरू करेगा. ‘स्टॉप रेल‘ के दौरान सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मार्गों पर रेल यातायात छह घंटे के लिए बंद रखने का ऐलान किया गया है.
 
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, ‘‘एसकेएम 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छह घंटे के लिए ट्रेन को रोकने के लिए साथियों से आहवान किया है. इसे बिना किसी नुकसान के किया जाएगा.‘‘
 
न्याय मिलने तक धरना जारी 

उधर, केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले विभिन्न किसान संगठनों के एसकेएम किसान मोर्चा ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी मामले में न्याय होने तक विरोध तेज होगा.‘‘ बयान में कहा गया है, ‘‘ मोर्चा ने एक राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें लखीमपुर खीरी हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को गिरफ्तार करने और हटाने का आह्वान किया गया है.‘‘
 
लखीमपुर खीरी घटना के बारे में

लखीमपुर खीरी जिले के तकोनिया इलाके में तीन अक्टूबर को केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद खूनी संघर्ष में आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. मृतकों में चार किसान भी शामिल हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशौ प्रसाद मार्य के स्वागत समारोह में शामिल होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों ने कथित तौर पर कुचल दिया था.