बाबरी मस्जिद विवाद के तीन दशक पूरे : मथुरा-अयोध्या में सुरक्षा सख्त

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-12-2021
मथुरा-अयोध्या में सुरक्षा सख्त
मथुरा-अयोध्या में सुरक्षा सख्त

 

आवाज द वाॅयस /मथुरा
 
6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के तीन दशक पूरे हो गए. इसकी बरसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अयोध्या ही नहीं मथुरा में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मथुरा में छह दिसंबर से पहले पुलिस को चप्पे-चप्पे में तैनात कर दिया गया है. मथुरा और वृंदावन के बीच ट्रेन सेवा भी रोक दी गई है.

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरु ग्रोवर ने पूरे मथुरा में एक विशेष सुरक्षा घेरा बनाया है. अर्धसैनिकों को पुल पर नजर रखने को कहा है. इस दौरान किसी भी तरह की शरारती हरकत करने पर सख्त निर्देश दिए गए हैं.
 
एसएसपी के मुताबिक, कुछ हिंदू चरमपंथी संगठन छह दिसंबर को अपरंपरागत कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांग रहे थे. उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं है.
 
मथुरा और वृंदावन के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी

सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने भी बड़ा कदम उठाया है. मथुरा और वृंदावन के बीच ट्रेन सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. ट्रेन ईदगाह के सामने और श्रीकृष्ण के जन्मस्थान के पास से गुजरती है.
 
इसी को देखते हुए रेलवे ने इसे टालने का फैसला किया है. कुल मिलाकर प्रशासन कोई नरमी दिखाने की स्थिति में नहीं है, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है.
 
मथुरा में सुरक्षा को लेकर जन्म स्थान से करीब 500 मीटर की दूरी पर विशेष सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पुलिस आसपास के घरों के साथ हिंदूवादी संगठनों की भी तलाश कर रही है.
 
6 दिसंबर को नारायण सेना, श्री कृष्ण जन्म भूमि, नॉर्मन निवास, श्री कृष्ण जन्म भूमि, मुक्ति दल ने परंपरा से अलग कार्यक्रम करने की घोषणा की. प्रशासन ने उन्हें कोई अनुमति नहीं दी है.
 
मथुरा को तीन जोनों में बांटा गया 

साथ ही प्रशासन ने इलाके को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा है. इसी तरह इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों धार्मिक स्थलों के 300 मीटर के दायरे में स्थित रेड जोन में आने वालों पर नजर रखी जा रही है.
 
सुरक्षा को देखते हुए बाहर से पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है. वहीं, संगठनों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.