उबेर ड्राइव को नमाज पढ़ने की अनुमति देकर प्रिया सिंह खुद पीछे से अगली सीट पर आ गईं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 17-04-2022
यह है भारत ! उबेर ड्राइव को नमाज पढ़ने की अनुमति देकर प्रिया सिंह खुद पीछे से अगली सीट पर आ गईं
यह है भारत ! उबेर ड्राइव को नमाज पढ़ने की अनुमति देकर प्रिया सिंह खुद पीछे से अगली सीट पर आ गईं

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों मे जब सांप्रदायिकता हिंसा का माहौल. दो समुदायों के मन में धर्म-मजहब के नाम पर कटुता भरने का अभियान चरम पर है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने आचरण से न केवल कड़वाहट भरे इस माहौल को हलका करने का प्रयास कर रहे हैं, एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करने में भी  पीछे नहीं. ऐसे ही लोगों में शुमार हैं मुंबई की प्रिया सिंह.

सार्वजनिक बसों को ट्रैक करने वाले ऐप ‘चलो’ की सह संस्थापक प्रिया सिंह शौकिया कविताएं भी लिखती हैं. मगर उबर ड्राइवर के साथ उनके व्यवहार से अभी उन्हें जितनी तारीफ मिल रही है, इससे पहले कभी नहीं मिली थी. 
 
वह मुंबई हवाई अड्डे से उबर की सवारी लेकर जब घर  जा रही थीं तब ही एक घटना ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.प्रिया सिंह ने अपने लिंक्डइन  एकाउंट पर उक्त सुखद घटना का पूरा विवरण दिया है, जिसकी आज हर तरफ तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अच्छे-अच्छे कमेंट मिल रहे हैं.
मानवता से ऊपर 

प्रिया अपने और उबर ड्राइवर के साथ पेश आए वाक्ये को साझा करते हुए कहती हैं, घटना 15 अप्रैल की शाम की है.वह बताती हैं कि हवाई अड्डे से उबर में सवार हुए 10 मिनट भी नहीं हुए थे कि ड्राइवर के मोबाइल फोन पर अजान बजाने लगा. वह अपनी जिज्ञासा के कारण ड्राइवर से पूछती हैं इफ्तार किया आपने ?
 
उनके सवाल के जवाब में, ड्राइवर ने कहा, ‘‘ हां, आज रोड पर ही हो गया, क्यों कि रेंटल डयूटी है.’’ बहरहाल, इसके बाद जो हुआ वह वास्तव में प्रेरणादायक और हृदयस्पर्शी है! प्रिया ने ड्राइवर की स्थिति को समझते हुए बहुत इज्जत से पूछा क्या आप तुरंत नमाज पढ़ना चाहते हंै ? मगरिजब की नमाज अजान के तुरंत बाद पढ़ी जाती है. प्रिया यह बात जानती थीं. इसलिए प्रिया के पूछते ही ड्राइवर ने कहा- हां !
 
यह है मेरा भारत!

उसके बाद घर के बीच रास्ते में ही कैब सड़क के एक किनारे खड़ी कर दी गई. प्रिया सिंह पिछली सीट से आगे की सीट पर आ गईं ताकि ड्राइवर पिछली सीट पर आसानी से नमाज अदा कर सके.
 
प्रिया ने खुद अगली सीट पर और ड्राइवर के पिछली सीट पर नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है. उन्हांेने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, ‘‘हमने कार को पीछे की सीट पर नमाज पढ़ने के लिए रोडसाइड पर खड़ी कर दी, तब तक मैं आगे की सीट पर बैठी रही.‘‘
 
उन्होंने अपनी पोस्ट को यह कहते हुए समाप्त किया, ‘‘यही है वह भारत जिसके बारे में मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है.‘‘ प्रिया के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर शाहीन खान, समीउद्दीन बकर,खुर्शीद इलाही,इरशाद चैधरी, सैयद मेराज कादरी, सुबैर,फहद आदि दर्जनों लोगों ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की है. जबकि कुछ लोगों ने ऐसा ही व्यवहार मुसलमानों से अपेक्षा करने वाला कमेंट भी किया है.