चलो दिलदार चलें, चांद के पार चलें इस भारतीय ने खरीदा चांद पर प्लॉट

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 09-02-2021
आओ तुझे चांद पे ले जाएंः इस भारतीय का चांद पर प्लॉट है (फोटोः काविश अजीज)
आओ तुझे चांद पे ले जाएंः इस भारतीय का चांद पर प्लॉट है (फोटोः काविश अजीज)

 

काविश अजीज/ लखनऊ   

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से लेकर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज तक, बहुत सारी कई हस्तियां चांद पर प्रॉपर्टी खरीद चुकी हैं . इस फेहरिस्त में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भी एक शख्स का नाम है जिसने चांद पर 2 एकड़ जमीन खरीदी है. चांद का टुकड़ा हासिल करने वाले इस शख्स का नाम है मुजीब अहमद.

पुराने लखनऊ के मौलवी गंज में रहने वाले मुजीब अहमद लखनऊ के वाहिद शख्स हैं जिन्होंने चांद पर प्लॉट खरीदा है. बातचीत करने पर उन्होंने इस पूरे प्रोसेस की जानकारी दिया कि कैसे कोई भी चांद पर प्लॉट खरीद सकता है.

मुजीब खाड़ी युद्ध के बाद इराक घूमने वाले शुरुआती सैलानियों में शुमार हैं


इस पूरे प्रोसेस में न तो कोई ब्रोकर होता है न कोई ठेकेदार होता है सिर्फ ऑनलाइन फॉर्मेलिटीज होती हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने यह प्लॉट लूनरएस्टेट डॉट कॉम नाम की वेबसाइट से खरीदा है जहां सिर्फ क्रेडिट कार्ड के जरिए चांद पर प्लॉट खरीदा जा सकता है.

सऊदी विमान सेवा में काम करने वाले वह इकलौते भारतीय हैं. उन्होंने क्रिश्चियन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, हमेशा से ही उन्हें दुनिया घूमने का शौक था. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सऊदी अरब अपने मामा के घर घूमने गए थे, वहां सऊदी विमान सेवा दल्ला बरका में उन्हें जॉब का ऑफर मिला.

चांद पर जमीन का सर्टिफिकेट


मुजीब ने इस ऑफर को कबूल कर लिया पिछले 33 साल से वह इस कंपनी से जुड़े हुए हैं और अपनी कामयाबी का श्रेय वह कंपनी के मालिक शेख सालेह को देते हैं.

मुजीब को अनोखी चीजें इकट्ठा करने का शौक है. उनके घर पर 75 देशों की 8000 करेंसी का कलेक्शन मौजूद है, जिसका वजन 10 से 12 किलो है. यही नहीं उनके पास एक ऐसा समुद्री पत्थर है जिसको तोड़ने पर कीमती नगीने निकलते हैं.

उनके कलेक्शन में मोरक्को की पुरानी घड़ी भी शामिल है. और इस अजब-गजब कलेक्शन में उन्होंने चांद पर जमीन को भी शामिल किया है.

खाड़ी युद्ध के बाद इराक घूमने वाले शुरुआती टूरिस्ट में भी उनका नाम शुमार किया जाता है.