सिर पर गिरी छत, बाल-बाल बचे मुख्तार अब्बास नकवी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
 बाल-बाल बचे मुख्तार अब्बास नकवी
बाल-बाल बचे मुख्तार अब्बास नकवी

 

आवाज द वाॅयस / रामपुर 
 
उत्तर प्रदेश के रामपुर में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को हादसे का शिकार होने से बच गए. वह राज्य मंत्री बलदेव ओलख के साथ 16 अक्टूबर से हुनर ​​हाट की तैयारियों का जायजा लेने यहां आए थे.
 
तैयारियों का जायजा लेने के बाद जब वे पत्रकारों से बात करने पहुंचे तो छत गिर गई. इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी, राज्य मंत्री बलदेव ओलख और डीएम रविंदर कुमार उनके करीब थे. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. सभी बाल-बाल बच गए.
 
बता दें कि हुनर ​​हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. उनके साथ संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम वेदवाल भी होंगे. यह 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें लगभग 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के शिल्पकार और कारीगर हिस्सा लेंगे.
 
रामपुर में मिलेंगे पूरे देश का हुनरबाज

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस क्राफ्ट हाट में देश भर के शिल्पकारों को एक ही स्थान पर अवसर और बाजार मिलेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक, कटक से कोलकाता तक, रामपुर से दिल्ली तक, आगरा से लेकर पंजाब, हरियाणा तक आपको यहां सभी शहरों के व्यंजन मिलेंगे.
 
उन्होंने कहा कि 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 कारीगर, कलाकार, शिल्पकार रामपुर के पिनवारिया प्रदर्शनी मैदान में आयोजित ‘हुनर हाट‘ में अपने हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेंगे. इस 29वें ‘हुनर हाट‘ में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और अन्य क्षेत्रों के शिल्पकार अपने साथ लकड़ी, पीतल, बांस, कांच, कपड़ा, कागज, मिट्टी आदि के अद्भुत उत्पाद लाए हैं.
 
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘हुनर हैट‘ में बेकार पड़े लोहे, रबर, प्लास्टिक, कपड़े, कांच, पीतल, तांबा, चीनी मिट्टी, लकड़ी आदि से बनी वस्तुओं को ‘कचरा से पूर्णता‘ के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हॉटस्पॉट में देख और खरीद सकेंगे.
 
उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने के स्पेशल डिशेज सेक्शन के ‘‘किचन‘‘ सेक्शन में भारत के सभी हिस्सों के व्यंजन एक ही जगह पर होंगे. इन पारंपरिक व्यंजनों में लोग रामपुर, हैदराबाद, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, राजस्थान, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मैसूर आदि के स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पंकज उधास, अनु कपूर, सदीश भोंसले, कुमार शानू, अल्ताफ राजा, विनोद राठौर, निजामी ब्रदर्स, विवेक मिश्रा, नीलम चैहान, रेखा राज, प्रेम भाटिया, नूरिन सिस्टर्स, जूनियर महमूद जैसे प्रसिद्ध कलाकार भी मनोरंजन करने के लिए मौजूद होंगे. अद्भुत गीत, संगीत और गजलों का कार्यक्रम चलेगा.