जिस जमीन पर मुनव्वर बनवाना चाहते थे मस्जिद, उसको लेकर भतीजा बन गया जान का प्यासा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 30-06-2021
मुनव्वर
मुनव्वर

 

मुकुंद मिश्र / लखनऊ

नामचीन शायर मुनव्वर राणा ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है.उन्होंने हत्या की साजिश रचने का आरोप अपने ही भतीजे पर लगाया है.उन्होंने बाकायदा रायबरेली पुलिस को इसकी तहरीर देते हुए कहा कि अगर पुलिस हरकत में नहीं आई तो मेरी हत्या हो सकती है.
 
राणा परिवार का आरोप है कि उनके रिश्तेदार उनकी एक 5.5 बीघा पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद कर रहे हैं.राणा परिवार का कहना है कि इस जमीन की कीमत आठ करोड़ रुपये आंकी जा रही है.बता दें कि इस जमीन पर बाबरी मस्जिद बनवाये जाने की पेशकश के साथ मुनव्वर राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भेजा था.
 
राणा परिवार की यह जमीन, जिस पर विवाद है, सभी भाइयों में बराबर बंटी थी.मुनव्वर राणा की एक और जमीन है, जिसको वे बेच चुके हैं.बिकी जमीन के बीच से सड़क निकली.मुनव्वर राणा के इसको लेकर किसी ने तबरेज राणा से पैसे भी मांगे थे, लेकिन बाद में वह पैसा अदा नहीं कर सके.
munna
राणा परिवार के मुताबिक,तबरेज राणा पर हमला इस जमीन और लेने-देन को लेकर किया गया था.मुनव्वर राणा ने इस सिलसिले में अपने भाइयों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.रायबरेली में मुनव्वर राणा की और भी जमीनें हैं.लेकिन पारिवारिक झगड़े में कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
 
इससे पहले सोमवार देर शाम मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर दो बाइक सवार बदमाशों ने कातिलाना हमला किया था.मुनव्वर राणा उस समय अपनी पुश्तैनी जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए रायबरेली पहुंचे थे.वहां से लखनऊ लौटने के दौरान तबरेज रायबरेली की शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर तेल भराने रुके थे.पेट्रोल पंप के नजदीक ही उन पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी,
 
जिसमें वे बाल-बाल बचे.हालांकि गोलियां लगने से उनकी गाड़ी में कई जगह छेद हो गये थे.हमले के दौरान तबरेज ने हमलावरों का मुकाबला करने के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे.तबरेज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है,
 
अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिये मामले की जांच में जुटी है.तबरेज ने अपने चाचा पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया था.
rana