यूक्रेन से 184 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
यूक्रेन से 184 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची
यूक्रेन से 184 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
184 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप लेकर यूक्रेन का विमान भारत पहुंचा. इससे देश को कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर से निपटने में काफी मदद मिलेगी.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह पहुंचे 184 ऑक्सीजन कंसंट्रटर की पहली खेप के लिए यूक्रेन को धन्यवाद.‘‘
 
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई देश भारत की मदद को आगे आए हैं. भारत को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, टीके के लिए कच्चे माल, पीपीई किट के रूप में चिकित्सा सहायता मिल चुकी है.
 
इस बीच, भारत में रविवार को 46 दिनों में कोविड के सबसे कम मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,65,553 मामले दर्ज हुए, जबकि 3,460 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा. देश में अब कुल मौतों की संख्या 3 लाख हो गई. जबकि कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 2,78,94,800 पहुंच गई है.