उर्दू के प्रसिद्ध लेखक अली जावेद नहीं रहे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 01-09-2021
उर्दू के प्रसिद्ध लेखक अली जावेद नहीं रहे
उर्दू के प्रसिद्ध लेखक अली जावेद नहीं रहे

 

अरविंद कुमार

प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी  राष्ट्रीय  अध्यक्षएवम उर्दू के प्रसिद्ध लेखक तथा सामाजिक कार्यकर्ता  अली जावेद का   कल देर रात जी बी पन्त  अस्पताल में इंतक़ाल हो गया।वह 68वर्ष के थे.

उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो  पुत्र और दो  पुत्री है. उनके इंतक़ाल  पर  हिंदी उर्दू के लेखकों तथा लेखक संगठनों  ने गहरा शोक व्यक्त किया है और फ़िरक़ा परस्ती तथा फासीवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान को याद किया है. 

उन्होंने कहा कि प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव के रूप में उन्होंने साम्प्रदायिकता और फासीवाद के खिलाफ संघर्ष मे उन्होंने  बड़ी भूमिका निभाई. जनवादी लेखक संघ प्रगतिशील लेखक संघ जन संस्कृति मंच से जुड़े लेखकों प्रसिद्ध लेखक विश्वनाथ त्रिपाठी  असग़र वज़ाहत  विभूति नारायण राय  शाहिद परवेज  वीरेंद्र यादव अजय तिवारी केवल गोस्वामी  संजीव कुमार राजीव शुक्ला, अनिल चौधरी  आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

प्रसिद्ध लेखक अशोक वाजपेयी ने भी उनके निधन को हिंदी उर्दू के लिए गहरा आघात बताया है. दिल्ली विश्विद्यालय से उर्दू विभाग से 2019में   सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्री जावेद को 12अगस्त को   मैक्स अस्पताल में ब्रेन हैमरेज के कारण भर्ती कराया गया था.बाद में उनकी स्तिथि में सुधार होने लगा फिर तबियत खराब होने पर जी बी पन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने  कल रात अंतिम सांस ली.

 उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में 31दिसम्बर  1954में  जन्मे श्री जावेद ने इलाहाबाद  विश्विद्यालय से उर्दू में बी ए  करने के बाद  जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय से उर्दू में एम ए एम फील और  पीएचडी की   वह दिल्ली विश्विद्यालय के ज़ाकिर हुसैन कालेज में पढ़ाने लगे. जावेद  नेशनल कौंसिल फ़ॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू   के निदेशक भी थे.