संसद भवन पर हमले की बरसी: शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-12-2021
संसद भवन पर हमले की बरसी: शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
संसद भवन पर हमले की बरसी: शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

 

नई दिल्ली. संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

 
संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 20 वीं बरसी पर संसद भवन परिसर में हुए इस श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राज्य सभा के उपसभापति डॉ हरिवंश, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी , अर्जुन राम मेघवाल सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने 2001 के आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.
 
संसद भवन परिसर में हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2001 में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे.