जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश: निशाने पर 200 लोग, सुरक्षा अलर्ट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2021
जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश
जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश

 

आवाज द वाॅयस/ श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक बार फिर दहशत फैलाने की तैयारी में हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के लिए 200लोगों की लिस्ट तैयार की है. इस सूची में मुखबिरों, खुफिया एजेंसियों, केंद्र सरकार और सेना के करीबी माने जाने वाले मीडियाकर्मियों, घाटी के बाहर के लोगों और कश्मीरी पंडितों और उनके करीबियों के नाम शामिल हैं.

रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि 21सितंबर को पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में आतंकी संगठनों की एक बैठक हुई थी. न्यूज 18की एक खबर के अनुसार, बैठक में जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अल-बद्र सहित कई आतंकवादी संगठनों के लोग शामिल हुए.

रिपोर्ट में कहा गया कि सभी संगठनों के लोगों की भागीदारी से एक नया आतंकवादी संगठन बनाया गया. यह केवल मुखबिरों, खुफिया एजेंसी के लोगों, घाटी के बाहर के लोगों और आरएसएस और भाजपा के लोगों को लक्षित करेगा.

रिपोर्ट में बताया गया कि बैठक में तय हुआ कि आने वाले समय में यह संगठन घाटी में टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी लेगा. इसके लिए उरी और तंगधार के जरिए सीमा पार ग्रेनेड और पिस्टल भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि 5अक्टूबर को रेहड़ी-पटरी पर गोलगप्पे बेचने वाले वरिंदर पासवान की हत्या गलत पहचान का मामला हो सकता है.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर आतंकियों द्वारा किए गए टारगेट मर्डर पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर है. पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.