एलएसी के कुछ इलाकों में तनाव जारी, भारत और चीन के बीच 16वें दौर की सैन्य वार्ता आज

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 17-07-2022
एलएसी के कुछ इलाकों में तनाव जारी, भारत और चीन के बीच 16वें दौर की सैन्य वार्ता आज
एलएसी के कुछ इलाकों में तनाव जारी, भारत और चीन के बीच 16वें दौर की सैन्य वार्ता आज

 

आवाज द वॉयस
 
पूर्वी लद्दाख के पास एलएसी हवाई क्षेत्र में भारत और चीन की वायु सेना के बीच जारी विवाद के बीच 17 जुलाई यानि रविवार को दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच अहम बैठक होने जा रही है.
 
एलएसी के विवादित क्षेत्रों के समाधान के लिए 16वें दौर की बैठक रविवार को भारतीय सीमा के पार पूर्वी लद्दाख में चोशुल-मोल्दो मिलन स्थल पर होगी.
 
यह बैठक विशेष रूप से पूर्वी लद्दाख की सीमा से लगे एलएसी के पेट्रोलिंग प्वाइंट (पीपी) नंबर 15 पर विघटन के लिए आयोजित की जाएगी. पीपी-15 पर दोनों देशों की एक-एक प्लाटून पिछले दो साल से आमने-सामने हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत पीपी-15 के अलावा डैप्सिंग प्लेन और डेमचुक जैसे विवादित इलाकों के निपटारे का मुद्दा भी उठा सकता है.
 
लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनइंडिया सेनगुप्ता भारतीय पक्ष में भाग लेंगे, जबकि दक्षिण तिब्बत सैन्य जिले के प्रमुख मेजर जनरल यांग लिन चीन की ओर से भाग लेंगे. पिछले महीने चीन ने अक्साइचेन क्षेत्र में एक बड़ा हवाई अभ्यास किया था. इस बीच चीनी लड़ाकू विमान भारतीय हवाई क्षेत्र के काफी करीब पहुंच गए थे.
 
इस बीच, भारतीय वायु सेना ने लद्दाख में अपने एयरबेस से फाइटर जेट्स को स्क्रैम्बल किया है. जानकारी के मुताबिक, बाद में भारत ने भी हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को लेकर चीन से विरोध दर्ज कराया था.
 
चीनी वायु सेना के युद्धाभ्यास के बाद, भारतीय वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख की सीमा से लगे हवाई क्षेत्र में अपनी हवाई गश्त बढ़ा दी है.