ज्ञानवापी मस्जिद में बनेगा अस्थायी वजूखाना

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-05-2022
ज्ञानवापी मस्जिद
ज्ञानवापी मस्जिद

 

आवाज-द वॉयस / वाराणसी

जिला प्रशासन ज्ञानवापी मस्जिद में अलग वजूखाना बनवाएगा, जो अस्थायी प्रकृति का होगा, ताकि नमाजियों को इबादत से पहले वजू करने के लिए कोई परेशानी न हो. इसके लिए प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और मस्जिद कमेटी को इसके लिए राजी कर लिया है.

ज्ञानवापी परिसर में स्थित मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे में वजूखान में एक ऐसा प्रस्तर प्रतीक पाया गया है, जिसे हिंदू पक्ष शिवलिंग होने का दावा कर रहा है. जबकि मुस्लिम पक्ष उसे फव्वारा बता रहा है. स्थिति पर विवाद होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाने को सील करवा दिया है और मस्जिद में नमाज जारी रखने की व्यवस्था की है.

वजूखाना बंद होने पर नमाजियों को वजू की दिक्कत होने लगी. अन्य स्थान पर बहुत से लोगों के वजू का इंतजाम नहीं हो सकता था. इसलिए मस्जिद की अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने नमाजियों से अपील की है कि वे अपने घरों से वजू करके आएं.

अब प्रशासन अस्थायी रूप से वजूखाना बनवाना चाहता है, जिसके लिए कोई स्थायी ढांचा नहीं बनाया जाएगा. वजू के लिए कामचलाऊ बर्तन, ड्रम आदि रखे जाएंगे. साथ ही वजू के बाद गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था भी की जाएगी.