तेलंगानाः महिला सरकारी कर्मचारियों को अवकाश, महिला दिवस पर छुट्टी देना वाला पहला प्रदेश बना

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
तेलंगानाः महिला सरकारी कर्मचारियों को अवकाश, महिला दिवस पर छुट्टी देना वाला पहला प्रदेश बना
तेलंगानाः महिला सरकारी कर्मचारियों को अवकाश, महिला दिवस पर छुट्टी देना वाला पहला प्रदेश बना

 

गिरजा शंकर शुक्ला / हैदराबाद

तेलंगाना सरकार ने रविवार को राज्य की सभी महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किया.एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि तेलंगाना सरकार ने आठ मार्च को राज्य की सभी महिला कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश घोषित किया है, जिसे ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है.
 
राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य की सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं.राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संलग्न महिलाओं की सफलता का जश्न मनाने और अनुकरण करने का अवसर है.
 
सौंदरराजन ने कहा, ‘‘सदियों से हमारी विरासत, संस्कृति और परंपराएं महिलाओं का सम्मान करती आ रही हैं और उन्हें देवी शक्ति के रूप में पूजा जाता है.’’राज्यपाल ने कहा, ‘‘यह इसके लिए बिल्कुल उपयुक्त समय है कि हम सही मायने में लैंगिक समानता की भावना को लागू करें और अधिक न्यायसंगत एवं समावेशी दुनिया बनाने के लिए महिलाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निर्णय लेने में बढ़ावा दें.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2021 विषयः ‘वूमेन इन लीडरशिपः अचीविंग एन इक्वल फ्यूचर इन ए कोविड-19 वर्ल्ड’ की सच्ची भावना में हम सब मिलकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास और लैंगिक समानता के लिए संकल्प लें और काम करें.’’
 
राव ने कहा कि महिलाएं विकास में अहम भूमिका निभाती हैं और सभी क्षेत्रों में पुरुषों से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं.मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राव ने कहा कि यदि महिलाओं को मौका दिया जाता है, तो वे चमत्कार कर सकती हैं.
 
राव ने कहा कि तेलंगाना सरकार महिलाओं के विकास और उन्हें प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए विभिन्न कदम उठा रही हैं. इसके अलावा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए गए है.