कश्मीर के हर घर में पहुंचेगा नल का पानी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-02-2022
कश्मीर के हर घर में पहुंचेगा नल का पानी
कश्मीर के हर घर में पहुंचेगा नल का पानी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के हर घर तक नल का जल पहुंचाने की तैयारी है. इसके लिए व्यापक योजना बनाई गई है. साथ ही योजना को समय पर पूरा करने के लिए इससे संबंधित तमाम कार्यो की निरंतर समीक्षा भी की जा रही है.

इस क्रम में उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर के हर घर में नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.उन्होंने यह बात सिविल सचिवालय में जल जीवन मिशन (जेजेएम) परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए एक बैठक में कही.

बैठक के दौरान, उपराज्यपाल ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हुई प्रगति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी, जिसमें कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन शामिल हैं.उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को जमीन पर वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘हम हर घर में नल का पानी कनेक्शन और जल गुणवत्ता प्रबंधन-परीक्षण, निगरानी की क्षमता निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.‘‘उपराज्यपाल ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर की बेहतर एसडीजी रैंकिंग सुरक्षित जल आपूर्ति और स्वच्छता सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

परियोजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए अंतर-विभागीय समन्वय बनाए रखने के साथ स्रोत जल आपूर्ति प्रणाली की स्थिरता सुनिश्चित करना है. उपराज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि जलापूर्ति के संबंध में नागरिकों की हर एक शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाना चाहिए.

एम राजू, आयुक्त - सचिव, सरकार, जल शक्ति विभाग ने कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन सहित संघ राज्य क्षेत्र में जल जीवन मिशन की स्थिति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. जिसमें जेजेएम के तहत प्रस्तावित जिलेवार योजनाएं, सहायता गतिविधियां (आईएसए, आईईसी और एचआरडी गतिविधियां), निस्पंदन संयंत्र क्षमता और वृद्धि भूजल अन्वेषण के लिए जेजेएम और हाइड्रो जियो मॉर्फोलॉजी मैप्स (एचजीएम मैप्स) के तहत जल उपचार के लिए मौजूदा और प्रस्तावित बुनियादी ढांचा षामिल है है.

अध्यक्ष को जल जीवन मिशन की ग्राम कार्य योजनाओं और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के बारे में भी जानकारी दी गई, जो तकनीकी मूल्यांकन के लिए जम्मू और केडब्ल्यूआरआरए को सौंपी गई थी.राजीव राय भटनागर, उपराज्यपाल के सलाहकार, डॉ अरुण कुमार मेहता, मुख्य सचिव उपराज्यपाल के प्रधान सचिव नीतीश्वर कुमार, डॉ सैयद आबिद रशीद शाह, मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, जम्मू-कश्मीर, बैठक में मुख्य अभियंता व वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.